दावा आम आदमी का नेता होने का और नहाते दिखे दूध से!
आम आदमी के हिमायती होने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी के नेता दूध से नहाते दिखे! चौंकिए, नहीं। यह बिल्कुल सच है!
दरअसल, एमसीडी का चुनाव होने को है तो नेताओं की गहमागहमी शुरू हो गई है। पूर्वी दिल्ली के आप पार्षद हसीब-अल-हसन ने शास्त्री पार्क में सीवेज के ओवरफ्लो होने वाले नाले को साफ़ करने के लिए उसमें छलांग लगा दी। समझा जाता है कि वह आम आदमी के हिमायती होने का संदेश देना चाहते थे। लेकिन जब वह नाले से निकले तो उनके समर्थकों ने उन्हें दूध से नहलाया। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में उन्हें दूध से नहाते हुए देखा जा सकता है।
WATCH: Drama peaks as MCD elections come closer, AAP corporator turns Anil Kapoor from Bollywood movie Nayak.
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) March 22, 2022
AAP corporator Hasib Al Hassan Jumps into a drain in East Delhi to clean it, takes a milk bath later. 😂😂 pic.twitter.com/1lOwV6tATX
हालाँकि, दूध से नहाने वाले इस वीडियो से पहले नाले में कूदने और उसकी सफाई के वीडियो सामने आए। वीडियो में दिखाया गया है कि वह छाती भर गड्ढे नाले के बीच में खड़े हैं। वह मलबे को हटाने की कोशिश करते हुए दिखते हैं। उनके सहयोगी इस काम में नाले के किनारे से सहयोग करते हुए दिखते हैं।
आप के मनोनीत पार्षद हसन ने बाद में कहा कि नाला ओवरफ्लो हो रहा है और अधिकारियों, बीजेपी पार्षद और स्थानीय विधायक से बार-बार शिकायत करने पर भी उन्होंने मदद नहीं की, इसलिए उन्होंने खुद ही सफाई करने का फैसला किया।
सोशल मीडिया पर पार्षद हसन के नाले में उतरने के इस वीडियो को साझा करते हुए लोग लिख रहे हैं कि पार्षद हसीब अल हसन खुद सफाई के लिए नाले में उतरे, बाद में समर्थकों ने दूध से नहलाया।
@AamAadmiParty के nominated councilor haseeb ul hasan बदबूदार नाले के पास से गुजरे तो सफ़ाई के लिए खुद उतरें नाले में .. बाद में समर्थकों ने दूध से नहलाया #MCDElections2022 pic.twitter.com/jyleH6qYmF
— Ahtesham Khan (@Ahteshamk) March 22, 2022
बता दें कि सफ़ाई के बाद हसन के समर्थकों ने उन्हें बॉलीवुड फिल्म 'नायक' में अभिनेता अनिल कपूर की शैली में दूध से स्नान कराया। दूध स्नान के वीडियो भी व्यापक रूप से साझा किए गए हैं।
ट्विटर पर एक यूज़र ने फोटो के कोलाज को शेयर करते हुए लिखा है कि 'आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया को शर्म आनी चाहिए कि आप के पार्षद हसीब अल हसन स्टंट और प्रचार के लिए दूध बर्बाद कर रहे हैं।
Villain v/s heros shame on @AAPDelhi @ArvindKejriwal @msisodia aap party councillor haseeb-ul-hasan wasted milk for his stunt and cheap publicity,shame and other side I share some pic of heroes... @idineshdesai @Abhi_376 @TajinderBagga @ManojTiwariMP @WFP pic.twitter.com/QYDuXpLLkq
— संजू(sanju) (@cooldesichhora) March 23, 2022
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी के तीन नगर निकायों के विलय की केंद्र की योजना को लेकर सत्तारूढ़ आप और बीजेपी के बीच हफ्तों से टकराव चल रहा है। मंगलवार को इससे जुड़े विधेयक को केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। दिल्ली नगर निगम (संशोधन) विधेयक - जो दक्षिणी दिल्ली नगर निगम, उत्तरी दिल्ली नगर निगम और पूर्वी दिल्ली नगर निगम का विलय करेगा - संसद के चालू बजट सत्र में पेश किए जाने की संभावना है।