+
दावा आम आदमी का नेता होने का और नहाते दिखे दूध से!

दावा आम आदमी का नेता होने का और नहाते दिखे दूध से!

क्या एमसीडी चुनाव के मद्देनज़र नेताओं का स्टंट शुरू हो गया है? आप के पार्षद नाले की सफाई करने क्यों उतरे और फिर दूध से क्यों नहलाया गया?

आम आदमी के हिमायती होने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी के नेता दूध से नहाते दिखे! चौंकिए, नहीं। यह बिल्कुल सच है!

दरअसल, एमसीडी का चुनाव होने को है तो नेताओं की गहमागहमी शुरू हो गई है। पूर्वी दिल्ली के आप पार्षद हसीब-अल-हसन ने शास्त्री पार्क में सीवेज के ओवरफ्लो होने वाले नाले को साफ़ करने के लिए उसमें छलांग लगा दी। समझा जाता है कि वह आम आदमी के हिमायती होने का संदेश देना चाहते थे। लेकिन जब वह नाले से निकले तो उनके समर्थकों ने उन्हें दूध से नहलाया। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में उन्हें दूध से नहाते हुए देखा जा सकता है। 

हालाँकि, दूध से नहाने वाले इस वीडियो से पहले नाले में कूदने और उसकी सफाई के वीडियो सामने आए। वीडियो में दिखाया गया है कि वह छाती भर गड्ढे नाले के बीच में खड़े हैं। वह मलबे को हटाने की कोशिश करते हुए दिखते हैं। उनके सहयोगी इस काम में नाले के किनारे से सहयोग करते हुए दिखते हैं। 

आप के मनोनीत पार्षद हसन ने बाद में कहा कि नाला ओवरफ्लो हो रहा है और अधिकारियों, बीजेपी पार्षद और स्थानीय विधायक से बार-बार शिकायत करने पर भी उन्होंने मदद नहीं की, इसलिए उन्होंने खुद ही सफाई करने का फैसला किया। 

सोशल मीडिया पर पार्षद हसन के नाले में उतरने के इस वीडियो को साझा करते हुए लोग लिख रहे हैं कि पार्षद हसीब अल हसन खुद सफाई के लिए नाले में उतरे, बाद में समर्थकों ने दूध से नहलाया।

बता दें कि सफ़ाई के बाद हसन के समर्थकों ने उन्हें बॉलीवुड फिल्म 'नायक' में अभिनेता अनिल कपूर की शैली में दूध से स्नान कराया। दूध स्नान के वीडियो भी व्यापक रूप से साझा किए गए हैं।

ट्विटर पर एक यूज़र ने फोटो के कोलाज को शेयर करते हुए लिखा है कि 'आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया को शर्म आनी चाहिए कि आप के पार्षद हसीब अल हसन स्टंट और प्रचार के लिए दूध बर्बाद कर रहे हैं।

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी के तीन नगर निकायों के विलय की केंद्र की योजना को लेकर सत्तारूढ़ आप और बीजेपी के बीच हफ्तों से टकराव चल रहा है। मंगलवार को इससे जुड़े विधेयक को केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। दिल्ली नगर निगम (संशोधन) विधेयक - जो दक्षिणी दिल्ली नगर निगम, उत्तरी दिल्ली नगर निगम और पूर्वी दिल्ली नगर निगम का विलय करेगा - संसद के चालू बजट सत्र में पेश किए जाने की संभावना है।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें