सिसोदिया बेक़सूर, गिरफ़्तारी गंदी राजनीति का नतीजा: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पूरी तरह बेक़सूर बताया है। देर रात को केजरीवाल अपनी पत्नी के साथ मनीष सिसोदिया के घर पहुँचे। इनके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी सिसोदिया के घर पहुँचे। केजरीवाल की यह प्रतिक्रिया तब आई है जब केंद्रीय जांच ब्यूरो ने दिल्ली शराब नीति के मामले में क़रीब नौ घंटे पूछताछ करने के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा है कि 'डर्टी पॉलिटिक्स' की वजह से उनकी गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने चेताया है कि लोग इसका जवाब देंगे।
मनीष बेक़सूर हैं। उनकी गिरफ़्तारी गंदी राजनीति है। मनीष की गिरफ़्तारी से लोगों में बहुत रोष है। लोग सब देख रहे हैं। लोगों को सब समझ आ रहा है। लोग इसका जवाब देंगे।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 26, 2023
इस से हमारे हौसले और बढ़ेंगे। हमारा संघर्ष और मज़बूत होगा।
केजरीवाल की यह चेतावनी तब आई है जब दिल्ली शराब घोटाले में दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री सीएम मनीष सिसोदिया को रविवार को गिरफ़्तार कर लिया गया। सीबीआई सोमवार सुबह उन्हें अदालत में पेश करेगी। सीबीआई ने आज कहा कि सिसोदिया जांचकर्ताओं के साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं। सिसोदिया ने गिरफ़्तारी की आशंका आज सुबह ही जताई थी। उन्होंने कहा था कि वह 7-8 महीने जेल में रहने के लिए तैयार हैं। गिरफ़्तारी से पहले उनसे सीबीआई ने आज घंटों पूछताछ की।
सीबीआई की इस कार्रवाई को आम आदमी पार्टी ने तूल दिया है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज दिनभर सीबीआई दफ्तर पर प्रदर्शन किया। इस दौरान आप सांसद संजय सिंह समेत कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
सिसोदिया की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि मनीष सिसोदिया वो शिक्षा मंत्री हैं जिन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों की काया पलट कर दी, 20 लाख गरीब बच्चों को एक अच्छा भविष्य दिया, सरकारी स्कूलों में देश का विश्वास बढ़ाया, आईआईटी, मेडिकल में प्रवेश बढ़ाए।
CBI ने शिक्षा मंत्री @msisodia को Arrest कर लिया
— AAP (@AamAadmiParty) February 26, 2023
मनीष सिसोदिया वो शिक्षा मंत्री हैं जिन्होंने
🏆दिल्ली के सरकारी स्कूलों की काया पलट कर दी
🏆20 Lakh गरीब बच्चों को एक अच्छा भविष्य दिया
🏆सरकारी स्कूलों में देश का Confidence बढ़ाया
🏆IIT medical में admission बढ़ाए
— @AtishiAAP pic.twitter.com/OyuLn4eZzg
आप ने कहा कि बीजेपी को केजरीवाल और सिसोदिया के उदय से डर है। इसने कहा है कि आप की तेजी से लोकप्रियता के कारण गिरफ्तारी की गई है। इसने आरोप लगाया कि भाजपा आप को खत्म करने की कोशिश कर रही है।
केजरीवाल सरकार नई शराब नीति लाई थी। इस मामले में सिसोदिया और अन्य पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पिछले साल सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। दिल्ली सरकार ने इसके बाद नई शराब नीति को वापस लिया। आप ने कहा था कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना के इस आदेश से करोड़ों रुपये के राजस्व के नुकसान का आरोप लगाया। यानी नई शराब नीति से दिल्ली सरकार के खजाने को फायदा हो रहा था लेकिन एलजी की जिद की वजह से पुरानी शराब नीति फिर से लागू करना पड़ी।
इस पर प्रतिक्रिया में भाजपा ने कहा कि दिल्ली सरकार सिसोदिया के उत्पाद विभाग में भ्रष्टाचार को कवर करने के लिए पुरानी शराब बिक्री नीति में वापस चली गई।
भाजपा ने आम आदमी पार्टी के दावों से इनकार किया है कि दिल्ली के उप -मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी कर केंद्र द्वारा केंद्रीय जांच ब्यूरो का दुरुपयोग किया जा रहा है। एनडीटीवी के एक विशेष साक्षात्कार में भाजपा के मंजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, 'उन्होंने शिक्षा पर काम किया हो सकता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें शराब नीति में भ्रष्टाचार में लिप्त होना चाहिए।'