+
दिल्ली में लोगों को पैसे बांट रहे हैं गिरिराज सिंह: आम आदमी पार्टी

दिल्ली में लोगों को पैसे बांट रहे हैं गिरिराज सिंह: आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर दिल्ली में मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप लगाया है। 

दिल्ली में मतदान से ठीक पहले हुए एक घटनाक्रम से चुनावी माहौल और गर्म हो गया है। आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर दिल्ली में मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप लगाया है। ‘आप’ के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘बीजेपी के केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को रिठाला विधानसभा में लोगों ने रुपये बाँटते हुए पकड़ा है।’ संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने अपने सांसदों को अलग-अलग विधानसभाओं में पैसे और दारू बाँटने की जिम्मेदारी दी हुई है। सजंय सिंह ने कहा कि गिरिराज सिंह को रिठाला विधानसभा के बुध विहार फेज वन में पैसे बांटते हुए पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। वीडियो सामने आने के बाद ‘आप’ बीजेपी पर हमलावर हो गई है। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाज़ी की। 

संजय सिंह ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर कहा, 'मैंने कल चुनाव आयोग से मिलकर मुख्य चुनाव आयुक्त के सामने इस बात की आशंका जताई थी कि दिल्ली के चुनाव में बीजेपी दारू, पैसा बांटने का हथकंडा अपनायेगी और अपना रही है और आज सुबह से ही इस तरह की ख़बरें आ रही थीं। बीजेपी ने चुनाव के दौरान चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ाईं, दिल्ली का माहौल बिगाड़ा और अब मतदान से एक दिन पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बीजेपी के कई सांसद दिल्ली की तमाम विधानसभाओं में रुपये बांट रहे हैं, शराब बांट रहे हैं, दिल्ली के चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं और ऐसी एक ख़बर गिरिराज सिंह के संबंध में रिठाला विधानसभा से आई है।’ 

उन्होंने आगे कहा, ‘गिरिराज सिंह को एक ज्वैलर्स की दुकान में पकड़ा गया। वहां के लोगों ने बताया कि गिरिराज सिंह रुपये बांट रहे थे। हवाला के जरिये रुपये इकट्ठे करके वहां रुपये बांटने की साज़िश थी। हमने चुनाव आयोग की इसकी सूचना दी है। हम मांग करते हैं कि बीजेपी के वे सांसद जो दिल्ली के निवासी नहीं है, उनको दिल्ली की विधानसभाओं से निकाला जाये।’

सवाल यह उठता है कि गिरिराज सिंह रिठाला विधानसभा में क्या कर रहे थे। क्योंकि जब चुनाव प्रचार ख़त्म हो जाता है तो किसी भी बाहरी व्यक्ति को उस राज्य के किसी भी विधानसभा इलाक़े में जाने की अनुमति नहीं होती है तो ऐसे में गिरिराज सिंह वहां क्या करने गये थे। क्या यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेताओं की ओर से आये विवादित बयानों के कारण चुनावी माहौल पहले से ही गर्म रहा है। बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी कहा तो केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक चुनावी जनसभा में ‘देश के गद्दारों को, गोली मारो…को’ का नारा लगवाया था। प्रवेश वर्मा ने शाहीन बाग़ के धरने को लेकर, ‘ये लोग आपके घरों में घुसकर रेप करेंगे’ जैसे बयान दे चुके हैं जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कई बार अपने चुनावी भाषणों में कहा कि लोग बटन यहां दबाएं और करंट शाहीन बाग़ में लगे। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें