+
'2020 में ही आफताब ने श्रद्धा के टुकड़े करने की दी थी धमकी'

'2020 में ही आफताब ने श्रद्धा के टुकड़े करने की दी थी धमकी'

आफ़ताब ने जिस श्रद्धा वालकर की हत्या की और क़रीब 35 टुकड़े कर उन्हें 18 दिन तक फेंकता रहा, उसको पहले भी मार कर टुकड़े करने की धमकी दी थी। जानिए, दो साल पहले श्रद्धा ने क्या की थी शिकायत।

श्रद्धा वालकर मर्डर केस में एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। श्रद्धा वालकर को अपने प्रेमी आफताब पूनावाला से जान का ख़तरा था और इसको लेकर श्रद्धा ने वसई पुलिस स्टेशन में आज से ठीक 2 साल पहले 23 नवंबर 2020 को आफताब के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई थी और अपनी जान को ख़तरा बताया था। अगर पुलिस ने समय रहते हुए श्रद्धा की शिकायत पर कार्रवाई की होती तो आज श्रद्धा को बचाया जा सकता था। इसको लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं।

जैसे-जैसे श्रद्धा वालकर मर्डर केस की जाँच आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। हालाँकि अब वसई पुलिस की जांच पर ही सवाल उठ रहे हैं। 2 साल पहले श्रद्धा ने वसई के तुलिंज पुलिस स्टेशन में अपने प्रेमी आफताब पूनावाला के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस को यह शिकायत उस समय श्रद्धा ने भेजी थी जब श्रद्धा वालकर अपने प्रेमी आफताब के साथ वसई में रहा करती थी। 

शिकायत में श्रद्धा ने कई ऐसे चौंकाने वाले खुलासे किए हैं जिसके आधार पर यह माना जा सकता है कि श्रद्धा अपने बॉयफ्रेंड आफताब से काफी डरा करती थी क्योंकि आफताब श्रद्धा को लगातार मारने की धमकी और उसके शरीर को हिस्सों में काटने की बात कहता रहता था।

23 नवंबर 2020 को तुलिंज पुलिस को लिखी शिकायत में श्रद्धा वालकर ने कहा था कि मैं श्रद्धा विकास बालकर, उम्र 25 साल, आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ शिकायत दर्ज करना चाहती हूँ जोकि वसई में ही रीगल अपार्टमेंट में रहता है। श्रद्धा ने लिखा कि आफताब उसे गंदी-गंदी गालियाँ देता है और उसके साथ मारपीट करता है। आज आफताब ने मेरा गला घोंटने की कोशिश की और जब वह डर गया तो फिर मुझे इमोशनल ब्लैकमेल करने लगा।

श्रद्धा ने चिट्ठी में आगे लिखा है कि ‘वह मुझे हर रोज धमकियाँ देता है और कहता है कि वह मेरी बॉडी के टुकड़े कर उन्हें दूर फेंक देगा। आफताब पिछले 6 महीने से मेरे साथ मारपीट कर रहा है लेकिन मुझ में इतनी हिम्मत नहीं कि मैं उसकी शिकायत कर सकूं। आफताब के माता-पिता को इस बात की जानकारी है कि वह मेरे साथ गाली गलौज और मारपीट करता है।’ 

श्रद्धा ने अपनी शिकायत में आगे लिखा है कि आफताब के माँ-बाप जानते हैं कि मैं उसके साथ रहती हूँ और वह हमसे मिलने हफ्ते के आख़िर में हमारे फ्लैट पर आते हैं।

 - Satya Hindi

2020 में दी गई श्रद्धा की शिकायत की कॉपी।

श्रद्धा ने शिकायत पत्र में आगे लिखा है कि वह अभी तक उसके साथ इसलिए रह रही है क्योंकि वह उससे शादी करना चाहती है। श्रद्धा ने हालाँकि चिट्ठी में यह भी लिखा है कि वह नहीं चाहती है कि वह आफताब के साथ रहे। अगर आफ़ताब से मुझे कोई भी शारीरिक नुक़सान होता है तो इसका ज़िम्मेदार आफताब होगा। 

श्रद्धा की शिकायत के बाद अब वसई पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार जब श्रद्धा वालकर ने 2 साल पहले ही आफताब से जान का ख़तरा बताया था तो पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से क्यों नहीं लिया। हालाँकि पुलिस की तरफ से श्रद्धा के इस शिकायत पत्र पर कुछ नहीं कहा जा रहा है। लेकिन इससे साफ़ जाहिर होता है कि अगर समय रहते हुए पुलिस ने श्रद्धा की शिकायत पर कार्रवाई की होती तो आज श्रद्धा को बचाया जा सकता था।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें