कुंभ मेला: 30 साधु कोरोना पॉजिटिव, दो अखाड़ों ने किया मेला छोड़ने का एलान

12:01 pm Apr 16, 2021 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

कोरोना संक्रमण से बने भयावह हालात के बीच भी कुंभ मेला जारी है और अब इसमें 30 साधुओं के कोरोना पॉजिटिव होने की ख़बर आई है। इसके अलावा एक साधु की मौत भी हो गई है। हालात को बिगड़ते देख दो अखाड़ों ने कहा है कि वे दो दिन के भीतर हरिद्वार को छोड़ देंगे। संक्रमित होने वालों में ऑल इंडिया अखाड़ा परिषद के महंत नरेंद्र गिरी भी हैं और उन्हें ऋषिकेश स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है। 

हरिद्वार के चीफ़ मेडिकल अफ़सर डॉ. एसके झा ने कहा कि संक्रमण के मामले किसी एक अखाड़े के नहीं हैं बल्कि लगभग सभी अखाड़ों में ऐसे मामले मिले हैं। 

संक्रमण की रफ़्तार को देखते हुए दो अखाड़ों ने कुंभ मेले को छोड़ने का एलान किया है। महामंडलेश्वर कपिल देव की मौत के बाद निर्वाणी अखाड़े और निरंजनी अखाड़े की ओर से एलान किया गया है कि वे लोग कुंभ मेले को छोड़ देंगे। 

मेला प्रशासन के मुताबिक़, गुरूवार को 332 लोग कोरोना संक्रमित मिले। निरंजनी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी ने कहा है कि हालात बिगड़ रहे हैं और ऐसे वक़्त में हमने कुंभ मेले से बाहर जाने का फ़ैसला लिया है। 

5 दिन में 2,167 पॉजिटिव मामले 

10 से 15 अप्रैल के बीच कुंभ मेले में कोरोना के 2,167 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें अखाड़ों के साधुओं से लेकर मेले में आए आम लोग शामिल हैं। मेले में 12 से 14 अप्रैल तक शाही स्नान चला और इसमें लाखों लोगों की भीड़ जुटी थी। 

महामंडलेश्वर कपिल देव की मौत

मेले में शामिल हुए महामंडलेश्वर कपिल देव की कोरोना से मौत हो गई है और इस ख़बर के बाद शायद हुक्मरानों की आंख-कान खुल जाने चाहिए। कपिल देव निर्वाणी अखाड़ा के महामंडलेश्वर थे और मध्य प्रदेश से कुंभ मेले में आए थे। यह पहले संत हैं जिनकी कोरोना से मौत हुई है। हालत बिगड़ने पर उन्हें देहरादून के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

कोरोना के संक्रमण के बीच कुंभ मेले के आयोजन को लेकर उत्तराखंड सरकार की काफी आलोचना हो रही है। आशंका जताई जा रही है कि इसमें शामिल हुए लोग कोरोना के सुपर स्प्रेडर साबित हो सकते हैं। कुंभ मेले में मास्क पहनने में लापरवाही और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने की फ़ोटो सामने आई हैं। लेकिन राज्य की तीरथ सिंह रावत सरकार दावा करती है कि वह कोरोना गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन करवा रही है। 

संक्रमण के सबसे ज़्यादा मामले 

गुरूवार को उत्तराखंड में कोरोना के सबसे ज़्यादा मामले सामने आए और यह आंकड़ा 2,200 रहा। उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में लगातार 2 दिन कोरोना संक्रमण के 2 लाख से ज़्यादा मामले सामने आए हैं और मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। कई राज्यों में संक्रमण बेकाबू होता दिख रहा है।