1984 के सिख विरोधी दंगों में दोषी क़रार दिए जाने के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जन कुमार ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफ़ा दे दिया। उन्होंने राहुल गाँधी को इस्तीफ़े का पत्र भेजा है। दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को पूर्व सांसद सज्जन कुमार को उम्रक़ैद की सजा सुनाई थी। कोर्ट ने उन्हें 31 दिसंबर तक आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली, गुजरात, हर जगह दंगाइयों को राजनीतिक संरक्षण मिला - कोर्ट
पत्र में उन्होंने लिखा है, ‘हाई कोर्ट का फ़ैसला आने के बाद मैंने तत्काल प्रभाव से कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है’। सज्जन कुमार लगभग 40 साल तक कांग्रेस में रहे और कई बार सांसद भी बने।