ज्योतिरादित्य सिंधिया के फ़्लैट में रहते हैं यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर!
पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से बीजेपी में आते ही पार्टी के लिये मुश्किल खड़ी हो गई है। सिंधिया का यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर से एक कनेक्शन निकल आया है। मुंबई मिरर के मुताबिक़, राणा कपूर मुंबई के समुद्र महल में स्थित जिस अपार्टमेंट में रहते हैं, वह ज्योतिरादित्य सिंधिया का है। सिंधिया ने कपूर को इसे किराये पर दिया हुआ है।
राणा कपूर के कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से पेंटिंग ख़रीदे जाने पर आसमान सिर पर उठा लेने वाली बीजेपी ने इस मुद्दे पर अभी तक मुंह नहीं खोला है। प्रवर्तन निदेशालय ने बीते शनिवार को राणा के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान इस अपार्टमेंट पर भी छापे मारे थे।
समुद्र महल मुंबई के बेहद पॉश इलाक़े वर्ली में स्थित है और इसमें 27 मंजिलों वाले दो टावर हैं। समुद्र महल में ही इंफ़ोसिस के को-फ़ाउंडर नंदन निलेकनी, वेदांता ग्रुप के प्रतीक अग्रवाल, पीएनबी बैंक घोटाले में फरार नीरव मोदी और कारोबारी विजय माल्या का भी घर है।
राणा कपूर के प्रियंका से 2 करोड़ रुपये में पेंटिंग ख़रीदे जाने पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा था कि अगर भ्रष्टाचार एक कला है तो कांग्रेस इसकी कलाकार है। लेकिन कपूर, उनकी पत्नी और तीन बेटियों के ख़िलाफ़ 600 करोड़ रुपये की रिश्वत खाने का आरोप है और वे जिन सिंधिया के अपार्टमेंट में रहते हैं, उनका बीजेपी ने दिल खोलकर स्वागत किया है और पार्टी में शामिल होते ही उन्हें राज्यसभा का टिकट थमा दिया है। ऐसे में इस मामले में बीजेपी अभी तक चुप क्यों है।
जबकि कांग्रेस ने पेंटिंग को लेकर हुए विवाद पर सफाई दी थी। कांग्रेस ने कहा था कि प्रियंका और कपूर के बीच पेंटिंग को लेकर हुआ लेन-देन पूरी तरह पारदर्शी था और कपूर की ओर से प्रियंका को यह पैसा चेक के जरिये दिया गया था। कांग्रेस ने कहा था कि पार्टी महासचिव ने इस पैसे को इनकम टैक्स रिटर्न में भी दिखाया था।