जानिए, कैसे ट्रोल इंफ्लूएंसर बन रहे हैं नफ़रत फैलाने वाले राजनीतिक टूल!
गब्बर सिंह। वैसे तो यह शोले फिल्म का किरदार है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसी नाम से एक ट्विटर हैंडल है। फिल्म में गब्बर सिंह का जैसा खलनायक का किरदार है, कुछ उसी तरह का आरोप सोशल मीडिया के गब्बर सिंह पर लग रहा है! नफ़रत फैलाने के आरोप लगते रहे हैं। दक्षिणपंथियों की आँखों का तारा रहा है! बिल्कुल उसी तरह का जिस तरह के Mr Sinha और Rishi Bagree जैसे एक्स यूज़र हैं। लेकिन अब उसके कुछ पुराने ट्वीट सामने आने के बाद दक्षिणपंथी ही उससे दूर होने लगे हैं।
गब्बर सिंह नाम का यह यूज़र राहुल गांधी, सोनिया गांधी, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी जैसे विपक्षी नेताओं को ट्रोल करता रहा है। इस नाम का यूज़र पहले तो गुमनाम रहा था, लेकिन अब इसकी पहचान उजागर हो गई है। अब उसके पुराने ट्वीट निकाले जा रहे हैं जो बेहद आपत्तिजनक हैं।
अब सोशल मीडिया पर ख़बर आ रही है कि गब्बर सिंह नाम का यूज़र सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अभिषेक अस्थाना है। वह अपने पुराने ट्वीट्स के कारण विवादों में हैं, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर हिंदू देवी-देवताओं और हिंदू धर्म से जुड़े प्रतीकों का अपमान किया। अस्थाना को अपने पुराने ट्वीट के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। ये आलोचनाएँ कितनी कड़वी हैं इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि उनको अपने पुराने ट्वीट के लिए माफ़ी भी मांगनी पड़ी।
गब्बर सिंह नाम के यूज़र ने ट्वीट किया है, 'कुछ पुराने ट्वीट सामने आए। लोगों ने ठीक ही कहा कि वे बहुत ख़राब और अपमानजनक थे। हालांकि वे पुराने थे, और तब से मैं एक व्यक्ति के रूप में परिपक्व हो गया हूं, फिर भी यह कोई बहाना नहीं है। मैंने उन सभी को हटा दिया है। इसके लिए बिना शर्त माफी।'
A few old tweets surfaced. People rightfully pointed out they were not in great taste & disrespectful.
— Gabbar (@GabbbarSingh) November 2, 2023
Though they were old, and since then I have matured as an individual, still it isn’t an excuse. I have deleted all of them. Unconditional apologies for the same. 🙏
हालाँकि, इस ट्वीट के बाद फैक्ट-चेकर और ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर ने इस हैंडल और इसके पीछे के व्यक्ति पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, 'चिंता मत करो। आप मोहम्मद जुबैर नहीं अभिषेक अस्थाना हैं। दिल्ली पुलिस आपके पुराने ट्वीट के लिए आपको गिरफ्तार नहीं करेगी, पुलिस एक के बाद एक एफआईआर दर्ज नहीं करेगी और आपके पुराने ट्वीट के लिए कई जेलों में नहीं भेजेगी। आपके पुराने ट्वीट के लिए आपके खिलाफ कई राज्यों में 8-10 एफआईआर नहीं होंगी। यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप यूएपीए के तहत जेल में रहें, राज्य सरकार आपके पुराने ट्वीट की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) नहीं बनाएगी। यहां तक कि अगर वे गिरफ्तार भी कर लेते हैं, तो वे आपसे विदेश यात्राओं, आपके धर्म, आपके दोस्तों, परिवार और सहकर्मियों, बैंक बैलेंस आदि के बारे में घंटों पूछताछ करने के लिए कई टीमें नहीं बनाएंगे। आप अभिषेक हैं इसलिए आप सुरक्षित हैं।'
Don't worry. You are Abhishek Asthana not Mohammed Zubair. Delhi Police will not arrest you for your OLD tweets, Police won't file one FIR after another and make sure you visit multiple jails just for your OLD tweets. There won't be 8-10 FIRs in multiple states against you for… https://t.co/4cJ48nzGN4
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) November 2, 2023
अमोक नाम के एक यूज़र ने गब्बर सिंह यानी अभिषेक अस्थाना के बारे में कुछ जानकारियाँ साझा करते हुए तंज कसे हैं। अमोक कांग्रेस समर्थक या कांग्रेस का पेज मालूम पड़ता है। अमोक ने ट्वीट किया है, 'ये है अभिषेक अस्थाना जिसे ट्विटर पर गब्बर सिंह के नाम से जाना जाता है। वह भाजपा आईटी विंग समर्थकों की आंखों का तारा है और ऋषि बागड़ी और मिस्टर सिन्हा की तरह पसंद किया जाता है। आज वह बेनकाब हो गया है और अधिकांश भाजपा समर्थक उसके दोहरे मापदंडों के कारण उसे नकार रहे हैं। उसने राहुल गांधी, सोनिया गांधी, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी और हर बीजेपी विरोधी नेता को ट्रोल करते हुए उन्हें हिंदू विरोधी बताया और उनके राष्ट्रवाद पर सवाल उठाए।'
He is Abhishek Asthana known as Gabbar Singh on Twitter runs @GabbbarSingh.
— Amock (@Politics_2022_) November 1, 2023
He is blue eyed boy of BJP IT wing supporters and adored like Rishi Bagree & Mr Sinha.
Today he is EXPOSED and most BJP supporters are disowning him due to his double standards.🔥👇
He trolled Rahul… pic.twitter.com/Bo1T1OdAkr
अमोक ने ट्वीट में आगे गब्बर सिंह के बारे में कहा है, 'उसके पुराने ट्वीट के अनुसार,
-वह गोमांस खाता था
-वह गायों का मजाक उड़ाता था
-वह कश्मीरी पंडितों का मजाक उड़ाता था
-वह आरएसएस का मजाक उड़ाता था
और केवल सरकार का लाभ पाने और दक्षिणपंथी जनता के बीच अपने उत्पादों को बेचने के लिए उसने भाजपा की विचारधारा को अपनाया, जिसका उसने नकली मुखौटा पहन रखा है। गब्बर की तरह मत बनो!!'