+
जंतर मंतर पर महिला पहलवानों का टेंट उखाड़ा

जंतर मंतर पर महिला पहलवानों का टेंट उखाड़ा

महिला खिलाड़ियों को हिरासत में लेने के बाद जंतर मंतर पर उनका टेंट वगैरह उखाड़ दिया गया है। पहलवानों के समर्थकों को हिरासत में लेने का सिलसिला जारी है। हरियाणा और पश्चिमी यूपी में किसानों में आज की महिला सम्मान महापंचायत को रोकने के खिलाफ गुस्सा बढ़ रहा है। कई जगह प्रदर्शन हो रहे हैं।

 - Satya Hindi

दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर पर महिला पहलवानों का टेंट और उनका सामान वगैरह हटा दिया है। पहलवान साक्षी मलिक ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। दिल्ली पुलिस ने एक स्कूल को अस्थायी जेल में बदलने के लिए दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय से अनुमति मांगी थी लेकिन शैली ने इसे नामंजूर कर दिया। हरियाणा, यूपी, राजस्थान, पंजाब से आ रहे लोगों को बॉर्डर पर ही रोकने का सिलसिला अभी जारी है। हरियाणा और यूपी के कई शहरों में महिला पहलवानों के समर्थन में प्रदर्शन और धरने की सूचना है। किसान नेता राकेश टिकैत को दिल्ली की सीमा में घुसने से पहले रोक दिया गया है। 

 - Satya Hindi

जंतर मंतर पर पुलिस की कार्रवाई

नए संसद भवन भवन पर 'महिला सम्मान महापंचायत' से पहले जंतर-मंतर पर पहलवान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई और उसके बाद पहलवान विनेश फोगट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया को अन्य प्रदर्शनकारियों के साथ हिरासत में ले लिया गया।

दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन स्थल जंतर मंतर से मैट, टेंट और अन्य सामान हटाया। प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने के बाद, दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरना स्थल से मैट, टेंट और अन्य सामान हटाना शुरू कर दिया है।

हरियाणा के यूट्यूबर पत्रकार मनदीप पुनिया को जंतर मंतर धरना स्थल से हिरासत में लिया गया। 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "सभी पहलवानों और प्रदर्शनकारियों को नई दिल्ली और दक्षिण पूर्व जिलों के विभिन्न पुलिस थानों में ले जाया गया है। हमने प्रदर्शनकारियों से कहा था कि उन्हें संसद की ओर मार्च करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, लेकिन उन्होंने नहीं सुनी। झड़पें हुईं। उन्होंने बैरिकेड्स तोड़ दिए और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को धक्का दे दिया।

इस बीच मेयर शैली ओबेरॉय ने एमसीडी स्कूल, कंझावला को अस्थायी जेल में बदलने की अनुमति देने से इनकार करने का आदेश जारी किया। पहलवानों की महिला महापंचायत के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने एमसीडी स्कूल कंझावला को अस्थाई जेल में बदलने की अनुमति मांगी थी। हालांकि एमसीडी के अधिकारियों ने कल शाम कहा था कि उन्होंने पुलिस को परिसर को अस्थायी जेल के रूप में इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है।

इससे पहले पहलवान विनेश फोगट ने आरोप लगाया था कि आज नए संसद भवन भवन में आयोजित महिला सम्मान महापंचायत से पहले ही प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थकों को हिरासत में लिया गया। अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में उन्होंने कहा कि 'लोकतंत्र की सरेआम हत्या की जा रही है.' उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्र याद रखेगा कि कैसे "नई संसद के उद्घाटन के दौरान अपने अधिकारों की मांग करने वाली महिलाओं को दबाया गया था।"।नई संसद के लिए पहलवानों के विरोध मार्च से पहले, सिंघू, टीकरी और गाजीपुर सहित दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। दिल्ली पुलिस ने कहा कि उन्हें प्रदर्शनकारियों को खाप पंचायत में शामिल होने से रोकने के लिए कहा गया है। एक अधिकारी ने कहा, हम किसानों को जाने के लिए कहेंगे क्योंकि उनका विरोध नए संसद भवन के उद्घाटन में खलल डालेगा। 

इस बीच, पुलिस ने बीकेयू हरियाणा के प्रमुख गुरनाम सिंह चादुनी समेत हरियाणा के कई किसान नेताओं को उनके घरों में नजरबंद कर दिया। वे विरोध करने वाले पहलवानों के समर्थन में दिल्ली मार्च करने वाले थे।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें