आईएस चीफ मारा गया, लेकिन कहां-कब-कैसे, पता नहीं

02:37 pm Dec 01, 2022 | सत्य ब्यूरो

आतंकवादी इस्लामिक स्टेट समूह आईएस का कहना है कि उसका नेता अबू हसन अल-हाशिमी अल-कुरैशी एक हमले में मारा गया है। उसकी जगह अब दूसरे को नया आईएस चीफ बनाया जाएगा।

तमाम विदेशी मीडिया के मुताबिक आईएस के एक प्रवक्ता ने कहा कि हाशिमी एक इराकी था जो अल्लाह के दुश्मनों के साथ लड़ाई में मारा गया। हालांकि प्रवक्ता ने यह नहीं बताया कि आईएस चीफ कब मारा गया, कहां मारा गया, हमला किधर से हुआ। इसलिए आईएस प्रवक्ता के दावे की पुष्टि नहीं की जा सकती। 

इसके साथ ही एक ऑडियो संदेश में प्रवक्ता ने आईएस के नए नेता की पहचान अबू अल-हुसैन अल-हुसैनी अल-कुरैशी के रूप में की। प्रवक्ता ने नए नेता के बारे में विवरण नहीं दिया, लेकिन कहा कि वह एक "अनुभवी" जिहादी है। आईएस के सभी ग्रुपों से नए चीफ के प्रति अपनी निष्ठा की प्रतिज्ञा करने के लिए कहा गया है।

2014 में इराक और सीरिया में आईएस ने बड़े पैमाने पर कब्जा कर लिया था। लेकिन 2017 में आईएस इराक में और दो साल बाद सीरिया में हार गया। लेकिन आईएस के कई स्लीपर सेल अब भी दोनों देशों में हमले करते रहते हैं। बता दें कि इससे पहले अबू बकर बगदादी के मारे जाने की खबर आई थी। उसके साथ तमाम तरह की कहानियां फैली थीं। लेकिन उनकी भी पुष्टि कभी नहीं हो पाई।