‘6 दिन में चुनाव का एलान करे सरकार वरना फिर आएंगे इसलामाबाद’

09:36 am May 26, 2022 |

पीटीआई के कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ इसलामाबाद पहुंचे पाकिस्तान के पूर्व वजीर ए आजम इमरान खान ने शहबाज़ शरीफ सरकार को चेताया है। इमरान खान ने आज़ादी मार्च के दौरान गुरूवार को इसलामाबाद में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह सरकार को 6 दिन का वक्त देते हैं।

इमरान ने कहा कि अगर 6 दिन के अंदर चुनाव का एलान नहीं किया गया तो वह फिर से पीटीआई के कार्यकर्ताओं और आम लोगों के साथ इसलामाबाद आएंगे। उन्होंने संसद को भंग करने की भी मांग की। इमरान ने कहा कि शहबाज़ शरीफ सरकार नहीं चला पा रहे हैं और हुकूमत अपने नेताओं पर लगे भ्रष्टाचार के मुकदमों को हटाने का काम कर रही है। 

उन्होंने कहा कि अगर 6 दिन के अंदर चुनाव का एलान नहीं हुआ तो वह 20 लाख लोगों को लेकर इसलामाबाद पहुंचेंगे।

हालात को देखते हुए इसलामाबाद के रेड ज़ोन में रेंजर्स के साथ ही सेना को भी तैनात कर दिया गया है। मुल्क के तमाम हिस्सों से आए पीटीआई के कार्यकर्ता इस आज़ादी मार्च में शामिल हुए। इस दौरान कई जगहों पर उनकी पुलिस से जबरदस्त झड़प भी हुई। 

मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश दिखा और वे लगातार नारेबाजी करते रहे। कई जगहों पर पथराव की घटनाएं भी हुई हैं।

इमरान खान ने मार्च के दौरान कहा कि शहबाज शरीफ की सरकार ने पुलिस के जोर पर पीटीआई के कार्यकर्ताओं पर जुल्म किया। 

इससे पहले बुधवार शाम को सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी और पीटीआई को इसलामाबाद के एच 9 मैदान पर प्रदर्शन की इजाजत दी थी। पीटीआई ने अदालत में कहा था कि उसका प्रदर्शन और आज़ादी मार्च पूरी तरह शांतिपूर्ण होगा।

बता दें कि इमरान खान की हुकूमत के गिरने के बाद से ही पीटीआई पूरे पाकिस्तान में बड़ी-बड़ी रैलियां कर रही है। इन रैलियों में इमरान खान अमेरिका के इशारे पर उनकी हुकूमत को गिराने की साजिश का आरोप लगाते हैं और शहबाज शरीफ की सरकार को इम्पोर्टेड हुकूमत बताते हैं।

जल्द चुनाव कराने की मांग 

पीटीआई की मांग है कि मुल्क के अंदर जल्द से जल्द चुनाव कराए जाने चाहिए। पीटीआई की कोशिश इस रैली में लाखों कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाने की है जिससे सरकार पर जल्दी चुनाव के लिए दबाव बनाया जा सके। पीटीआई की रैली के जवाब में पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के नेताओं ने कहा है कि वे बहावलपुर में 28 मई को एक बड़ी रैली करेंगे।