अफ़ग़ानिस्तान : पंजशिर में 300 तालिबान लड़ाकों के मारे जाने की ख़बर

02:04 pm Aug 23, 2021 | सत्य ब्यूरो

अफ़ग़ानिस्तान के पंजशिर घाटी की ओर बढ़ रहे तालिबान लड़ाकों को उनका विरोध कर रहे सेकंड रेजिस्टेन्स के लोगों ने घाटी में दाखिल होने के पहले ही अंदराब घाटी में रोक दिया है और अंदर तक जाने वाले सालंग राजमार्ग को काट दिया है।

दोनों गुटों में जबरदस्त लड़ाई चल रही है, जिसमें तालिबान के लड़ाकों के बड़ी तादाद में मारे जाने और ज़ख़्मी होने की ख़बर है।

अफ़ग़ान मूल की बीबीसी रिपोर्टर याल्दा हक़ीम ने ट्वीट कर कहा है कि इस लड़ाई में कम से कम 300 तालिबान लड़ाके मारे गए हैं।

पू्र्व उपराष्ट्रपति और सेकंड रेजिस्टेन्स या नेशनल रेजिस्टेन्स फ्रंट ऑफ़ अफ़ग़ानिस्तान के नेता अमीरुल्ला सालेह ने दावा किया है कि इस लड़ाई में तालिबान के लड़ाके मार गए हैं। 

उन्होंने कहा है कि अंदराब घाटी में तालिबान के लोग फंस गए हैं और कई जगहों पर सेकंड रेजिस्टेन्स के लोगों ने उन पर धावा बोल दिया है। 

लेकिन स्वतंत्र सूत्रों से यह पता नहीं चल सका है कि ये लोग तालिबान के लड़ाके थे या अफ़ग़ान सेना के सैनिक। इसके पहले तालिबान ने दावा किया था कि राष्ट्रीय अफ़ग़ान सेना के लोग अब उनके कमान्ड में हैं और उनकी ओर से लड़ेंगे।