सरकार बनी तो करवाएंगे जाति जनगणना, 500 रुपये में देंगे गैस सिलेंडर : खरगे
मध्य प्रदेश के सागर में मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक जनसभा को संबोधित किया। इसमें उन्होंने भाजपा की सरकार और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। खरगे ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता भाजपा के भ्रष्टाचार और कुशासन से तंग आ चुकी है।
हम यहां कांग्रेस की जनहितैषी सरकार बनाकर, विकास की नई कहानी लिखेंगे। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो हम 500 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे। हर महिला को 1,500 रुपये प्रति महीना देंगे। 100 यूनिट तक बिजली माफ रहेगी वहीं 200 यूनिट तक हाफ यूनिट करवाएंगे। किसानों की कर्ज माफी, पुरानी पेंशन लागू करेंगे। साथ ही साथ जातिगत जनगणना करवाएंगे।
खरगे ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था 2 करोड़ नौकरियां दूंगा। देशवासियों को 15 लाख रुपए मिलेंगे, किसानों की आय दोगुनी होगी। इनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ। यानि देश के प्रधानमंत्री झूठ बोलते हैं। उन्होंने झूठ बोलकर वोट लिया है, लेकिन अब लोग झूठ नहीं सुनेंगे।
उन्होंने कहा कि जब मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तब वह गरीब, कमजोर और किसानों के हित के लिए काम करती थी। लेकिन आज मैं अमित शाह से पूछना चाहता हूं कि मध्य प्रदेश में आदिवासी युवक का अपमान करने वाला शख्स किस पार्टी का है? बीजेपी सरकार पहले आदिवासियों का अपमान करती है और फिर उनके पैर धोती है। क्या पैर धोने से उस व्यक्ति का स्वाभिमान वापस आ जाएगा?
मणिपुर में कई महीनों से हिंसा जारी है। वहां महिलाओं का रेप हो रहा है, लेकिन पीएम मोदी चुप्पी साधे बैठे हैं। पीएम मोदी न तो मणिपुर जाते हैं और न ही इसके बारे में सदन में कुछ बोलते हैं, सिर्फ कांग्रेस की बुराई करते हैं। मुझे तो लगता है कि मोदी जी के सपने में भी राहुल गांधी जी आते हैं।
संत रविदास के नाम पर खोलेंगे विश्वविद्यालय
उन्होने कहा कि भाजपा ने यहां मंदिर बनाने का वादा किया और दिल्ली में 2019 में संत रविदास जी का मंदिर बुलडोजर लगाकर तोड़ दिया। ये लोग 'मुख में राम, बगल में छुरी' वाला काम करते हैं। रविदास जी कहते थे कि, ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिलै सबन को अन्न। छोट-बड़ो सब सम बसै, रैदास रहै प्रसन्न।बुंदेलखंड क्रांतिवीरों, दानवीरों और बलिदान की भूमि है। मैं महाराजा छत्रसाल जी, महारानी लक्ष्मीबाई जी, वीरांगना झलकारी बाई जी के साथ शहीद साबूलाल जैन जी को श्रद्धांजलि देता हूं। भारत का संविधान जिनके नेतृत्व में बना, बाबासाहेब आंबेडकर जी भी महू में पैदा हुए थे। मैं विशेष तौर पर संविधान निर्माताओं में से एक डॉ. हरिसिंह गौर जी को भी नमन करता हूं, जिन्होंने यहां मध्य प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय स्थापित किया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद संत रविदास के नाम पर विश्वविद्यालय खोला जाएगा।
ये सारी रिपोर्ट अमित शाह को दे दो
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश आकर कहा कि कांग्रेस 53 साल का रिपोर्ट कार्ड दे। मैं पूछता हूं कि अविभाजित मध्य प्रदेश में भिलाई स्टील प्लांट, इंदिरा सागर डैम, आईआईटी इंदौर आईआईएम इंदौर, एम्स भोपाल, मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी , रानी लक्ष्मीबाई इंस्टीट्यूट, ग्वालियर, चंबल घाटी प्रोजेक्ट ये सभी किसने बनाया? उन्होंने कहा कि इन संस्थानों और औद्याोगिक संयंत्रों की स्थापना कर हमने लोगों को रोजगार दिया। ये सारी रिपोर्ट अमित शाह को दे दो।कमलनाथ ने कहा , यह 'घोटाला प्रदेश हो गया है
वहीं इस सभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आज मध्य प्रदेश बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अत्याचार में नंबर 1 है। यहां भाजपा सरकार की पहचान प्रचार, भ्रष्टाचार और अत्याचार से है। अब यह मध्य प्रदेश नहीं, यह 'घोटाला प्रदेश' हो गया है। मुझे इन बेरोजगार नौजवानों को देखकर बड़ी चिंता होती है। यही नौजवान हमारे प्रदेश का भविष्य हैं, लेकिन आज इनका ही भविष्य अंधेरे में है।उन्होने अपने संबोधन में राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर हमला किया। उनके भाषण में भ्रष्टाचार का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। अपने भाषण में कमलनाथ ने राज्य में बढ़ती बेरेजगारी को लेकर चिंता जताई और इसका जिम्मेदार भाजपा सरकार को ठहराया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो युवाओं को रोजगार देंगे और भ्रष्टाचार को खत्मा करेंगे।