देश में फैलाए जा रहे ज़हर पर नसीरुद्दीन शाह को आता है ग़ुस्सा
बॉलिवुड के जाने-माने कलाकार नसीरुद्दीन शाह को देश के मौजूदा हालात पर गुस्सा आता है। क़ानून-व्यवस्था की स्थिति से वे चिंतित हैं। लिंचिंग के संदर्भ में नसीरुद्दीन शाह कहते हैं कि देश में ज़हर फैल चुका है। उन्होंने कहा कि एक गाय की मौत को ज़्यादा अहमियत दी जाती है एक पुलिस ऑफ़िसर की मौत के बनिस्पत। वे आगे कहते हैं कि इससे उन्हें डर नहीं लगता, बल्कि गुस्सा आता है।
ऐक्टर ने ये बातें एक विडियो संदेश में कही हैं। दो मिनट 10 सेकंड की इस क्लिप में धर्म के नाम पर हिंसा के संदर्भ में वह कहते हैं कि यह ज़हर फैल चुका है। उनका कहना है कि इस जिन्न को दोबारा बोतल में बंद करना बड़ा मुश्किल है, कुछ लोगों को क़ानून हाथ में लेने की खुली छूट मिल गई है। इस विडियो क्लिप को ‘कारवाँ-ए-मोहब्बत इंडिया’ यूट्यूब चैनल ने जारी किया है।
'मेरी औलाद को भीड़ ने घेर लिया तो'
शाह कहते हैं कि मुझे मेरी औलाद के बारे में फ़िक्र होती है। वे आगे कहते हैं कि कल को जब उनको भीड़ ने घेर लिया कि तुम हिंदू हो या मुसलमान तो उनके पास तो कोई जवाब ही नहीं होगा। इस बात की फ़िक्र होती है क्योंकि हालात जल्दी सुधरते नज़र नहीं आ रहे हैं।
विडियो की पूरी बातचीत यहाँ सुनें।
भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा ने इस पर प्रतिक्रिया जताते हुए ट्वीट किया कि नसीरुद्दीन शाह भी भारत को बदनाम करने वालों के गैंग में शामिल हो गए हैं। उन्होंने इसे शाह का घटिया सोच क़रार दिया। सिन्हा ने कटाक्ष करते हुए इस अभिनेता से कहा कि वे पहले रोहिंग्या मुसलमानों से यह देश छोड़ने को कहें।
नसीरूद्दीन शाह भी भारत को बदनाम, करने के गैंग में शामिल हो गये हैं . कौन देश आपके लिए अधिक सुरक्षित है और 80 Percent हिंदुओं ने आपका धर्म नही देखा सोहरात दी , आपने अटूट धन कमाया पर अब देश को बदनाम करने की सजिस के हिस्सा बन रहे हैं .
— Prof Rakesh Sinha (@RakeshSinha01) December 20, 2018