बैसोया के मामले में दो महीने क्यों सोती रही ABVP?
अंकिव बैसोया को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) अध्यक्ष बने बस दो महीने ही हुए थे और उन्हें अपने पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा। बैसोया के डूसू अध्यक्ष चुने जाने के चार दिन बाद ही सोशल मीडिया पर एक चिट्ठी वायरल हुई थी (देखें नीचे) जिसके अनुसार बैसोया ने डीयू में एडमिशन लेते वक़्त जो सर्टिफ़िकेट दिया था, वह फ़र्ज़ी था। जब इस मामले ने तूल पकड़ा तो तमिलनाडु के वेल्लोर स्थित तिरुवल्लुवर विश्वविद्यालय ने 3 अक्टूबर तमिलनाडु राज्य सरकार को लिए एक पत्र में इस बात की पुष्टि की कि डूसू के अध्यक्ष अंकिव बैसोया कभी उसके छात्र नहीं रहे। इससे पहले बैसोया ने दावा किया था कि उन्होंने साल 2013 से 2016 के बीच तिरुवल्लुवर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की थी। यह बात 3 अक्टूबर की थी। यानी 3 अक्टूबर को एबीवीपी को पता चल गया कि बैसोया ने फ़ेक सर्टिफ़िकेट दिया था। लेकिन तब उसने कोई कार्रवाई नहीं की। उसने कार्रवाई की उसके एक महीने और 12 दिन के बाद।आख़िर क्यों एबीवीपी ने इतना समय लिया? क्या कारण था कि 14 नवंबर के बाद ही एबीवीपी ने उन्हें संगठन से बाहर कर दिया और अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देने को कहा। कारण हम आपको नीचे समझाते हैं।