+
कोरोना: एक ही व्यक्ति को भेज पायेंगे फ़ॉरवर्ड मैसेज, अफ़वाहों को रोकने के लिये वॉट्सऐप सख़्त

कोरोना: एक ही व्यक्ति को भेज पायेंगे फ़ॉरवर्ड मैसेज, अफ़वाहों को रोकने के लिये वॉट्सऐप सख़्त

अब आप वाट्सऐप पर किसी फ़ॉरवर्ड मैसेज को सिर्फ़ एक ही व्यक्ति को आगे भेज पायेंगे। अफवाहों को रोकने के लिये कंपनी यह क़दम उठाने जा रही है। 

अब आप वाट्सऐप पर किसी फ़ॉरवर्ड मैसेज को सिर्फ़ एक ही व्यक्ति को आगे भेज पायेंगे। कोरोना वायरस के संक्रमण के इस नाजुक दौर में अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर फैलाई जा रही अफवाहों को रोकने के लिये कंपनी यह क़दम उठाने जा रही है। इससे पहले आप आपके पास वाट्सऐप पर आये किसी मैसेज को पांच और लोगों को भेज सकते थे। उससे पहले यह मैसेज असीमित लोगों को भेजा सकता था। लेकिन वाट्सऐप पर फर्जी ख़बरों को धड़ाधड़ फ़ॉरवर्ड किये जाने के बाद कंपनी ने इसे पांच लोगों को भेजे जाने तक सीमित कर दिया था। बताया जाता है कि उसके बाद किसी भी मैसेज के बहुत ज्यादा आगे भेजे जाने पर रोक लगी थी। 

वाट्सऐप की ओर से कहा गया है कि वह इस फ़ीचर पर भी काम कर रही है कि यूजर्स उन्हें मिले किसी मैसेज को इंटरनेट पर जाकर वैरीफ़ाई कर सकेंगे कि यह फ़ेक तो नहीं है। अभी यह फ़़ीचर वाट्सऐप के बीटा वर्जन पर उपलब्ध है। जल्द ही लोग इसका इस्तेमाल कर पायेंगे। 

फ़ेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी वाट्सऐप ने कहा है कि वह यह क़दम कोरोना वायरस के संक्रमण के इस दौर में फैलाई जा रही अफ़वाहों को रोकने के लिये उठा रही है। वाट्सऐप ने कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारियों के लिये इन्फ़ॉर्मेशन हब लांच किया है और फ़ैक्ट चैकिंग सेवा के लिये 1 लाख डॉलर का दान दिया है। 

उम्मीद की जा रही है कि वाट्सऐप के इस क़दम से फर्जी ख़बरों को फैलाये जाने पर रोक लग सकेगी। इसके साथ ही यूजर्स अगर ख़ुद भी इस बात की जांच कर पायेंगे कि उनके पास आई ख़बर फ़ेक है या नहीं, तो इससे वे भी किसी फ़ेक ख़बर को आगे भेजने से बचेंगे। क्योंकि इससे पहले लोग जाने-अनजाने में कई झूठी ख़बरों को आगे फ़ॉरवर्ड कर दिया करते थे। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें