मध्य प्रदेश में 74 और मिज़ोरम में 71 फ़ीसदी हुआ मतदान
मध्य प्रदेश में शाम 6 बजे तक 74.61 फ़ीसदी मतदान हुआ है और अभी भी मतदान हो रहा है।
मतदान का समय पाँच बजे तक है लेकिन चुनाव आयोग इस बात की अनुमति देता है कि लाइन में लगे लोग अपना वोट डाल सकते हैं।
मिज़ोरम के राज्य निर्वाचन अधिकारी आशीष कुंद्रा के अनुसार विधानसभा चुनाव में राज्य में कुल 71 फ़ीसदी मतदान हुआ है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त के कार्यालय के अनुसार, मध्य प्रदेश में तीन बजे तक 50 फ़ीसदी मतदाताओं ने मतदान किया।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त के कार्यालय के अनुसार, मिज़ोरम में तीन बजे तक 58 फ़ीसदी मतदाताओं ने वोट डाले।
मध्य प्रदेश में 2 बजे तक 34.99 फ़ीसदी मतदाताओं ने डाले वोट।
वोट डालने के बाद अपना पंजा दिखाने को लेकर हुए विवाद पर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, 'मैं अपना वोट डाल चुका था। जब मीडिया ने मुझसे पूछा कि आपने किसे वोट दिया है तो मैंने अपना पंजा दिखाया। मैं और क्या कर सकता था? क्या मैं कमल दिखाता?'
Kamal Nath, Congress on showing his election symbol after casting his vote in Chhindwara: I had already cast my vote. When people asked me when those from media asked me whom I have voted for I showed this (palm). What else could have I done?Show a lotus? #MadhyaPradeshElections pic.twitter.com/A4nxfFrCOB
— ANI (@ANI) November 28, 2018
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत ने कहा कि ईवीएम और वीवीपैट में गड़बड़ी को लेकर कुछ शिकायतें आई थीं। उन्हें बदल दिया गया है। अगर इस कारण से कुछ लोग वोट नहीं डाल पाए हैं तो हम उस पोलिंग स्टेशन पर फिर से मतदान कराने के लिए विचार कर रहे हैं।
CEC O P Rawat on instances of EVMs malfunctioning in Madhya Pradesh: There were few complaints on malfunction of some EVMs & VVPAT machines, they’ve been replaced. If it's observed that voters left due to malfunction, we can consider re-polling at that particular polling station. pic.twitter.com/TyHNaTVlcJ
— ANI (@ANI) November 28, 2018
मिज़ोरम में 106 साल की बुर्ज़ग महिला ने ट्राइ साइकिल पर आकर डाला वोट।
A 106-year-old woman after casting her vote in Kawrthah. #MizoramElections (Pic courtesy: Office of the Chief Electoral Officer) pic.twitter.com/OSd47D4Adb
— ANI (@ANI) November 28, 2018
मिज़ोरम में दोपहर एक बजे तक 49 फ़ीसदी मतदाताओं ने डाला वोट।
मतदान को लेकर बुज़ुर्गों में काफ़ी उत्साह है। मध्य प्रदेश के मालवा में 101 साल की महिला ने डाला वोट।
A 101 year old woman after casting her vote in Agar Malwa #MadhyaPradeshElections2018 pic.twitter.com/DXlhuqyD5e
— ANI (@ANI) November 28, 2018
मध्य प्रदेश में 11 बजे तक 21 फ़ीसदी मतदाताओं ने डाला वोट।मेघालय में सुबह 11 बजे तक 29 फ़ीसदी मतदाताओं ने डाला वोट। मिजोरम में सुबह 9 बजे तक 15 फ़ीसदी मतदाताओं ने डाला वोट। मध्य प्रदेश में शुरुआती दौर में 100 ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) में ख़राबी की शिकायत। आयोग ने बदली ईवीएम।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया मतदान। बुधनी विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं शिवराज। वोट डालने के बाद शिवराज ने कहा कि वे इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
We’re 100% certain that BJP will form government with an absolute majority. We have set a target of 200 seats and our lakhs of volunteers are working to make it a reality: Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chauhan after casting his vote in Budhni #MadhyaPradeshElections pic.twitter.com/RNQMYXBFQs
— ANI (@ANI) November 28, 2018
मध्य प्रदेश में रथ पर बैठकर वोट डालने पहुंचे बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय।
BJP leader Kailash Vijayvargiya on his way on a horse chariot to cast his vote for the #MadhyaPradeshElections2018 in Indore. pic.twitter.com/iFHLZanCxb
— ANI (@ANI) November 28, 2018
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के एक पोलिंग बूथ पर डाला वोट।
Congress leader Kamal Nath after casting his vote in Chhindwara #MadhyaPradeshElections2018 pic.twitter.com/z5WozQVNA8
— ANI (@ANI) November 28, 2018
भोपाल के एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने के बाद अंगुली पर लगी इंक का निशान दिखातीं युवतियाँ।
First time voters after casting their votes at a polling booth in Bhopal #MadhyaPradeshElections pic.twitter.com/9Tn9Mi7ySs
— ANI (@ANI) November 28, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने मध्य प्रदेश के लोगों से आग्रह किया है कि वे वोट ज़रूर डालें और लोकतंत्र को मज़बूत करें। उन्होंने ट्वीट कर कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए समर्थन माँगा है।
मध्यप्रदेश के मतदाताओं से विनम्र आग्रह।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 28, 2018
वोट प्रजातंत्र की सबसे बड़ी ताक़त है।
आज अपना वोट ज़रूर डालें क्योंकि,
‘वक़्त है बदलाव का’।
आइये, सच को स्वीकारें,
नफ़रत को नकारें,
वादा निभाएँ, हाथ बढ़ाएँ,
हर घर ख़ुशहाली लाएँ,
मध्यप्रदेश में, लोगों की सरकार बनाएँ। pic.twitter.com/AdFB3bqh6K
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सभी मतदाताओं से वोट डालने का आग्रह किया है। उन्होने मिज़ोरम के मतदाताओं से भी भारी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया है।
आज मध्य प्रदेश में मतदान का दिन है। प्रदेश के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के महापर्व में भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 28, 2018
प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मध्य प्रदेश में विधानसभा की सभी 230 सीटों के लिए और मिजोरम की सभी 40 सीटों के लिए हो रहा है मतदान। मतदान केंद्रों पर केंद्रीय पुलिस बल और माइक्रो पर्यवेक्षक भी तैनात किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए ईवीएम के साथ वीवीपैट का उपयोग हो रहा है।
पाँच राज्यों में चुनाव के दौरान आज मध्य प्रदेश और मिज़ोरम में वोट डाले जा रहे हैं।