+
अब आरसीबी की कप्तानी भी छोड़ेंगे विराट कोहली

अब आरसीबी की कप्तानी भी छोड़ेंगे विराट कोहली

विराट कोहली आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ देंगे। उन्होंने इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि आरसीबी के कप्तान के रूप में यह मेरा आख़िरी आईपीएल होगा।

विराट कोहली ने टी20 फ़ॉर्मेट में भारत की कप्तानी छोड़ने के निर्णय के बाद अब आईपीएप में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का भी फ़ैसला किया है। आरसीबी ने ट्वीट कर कहा है कि विराट कोहली आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ देंगे। 

आरसीबी ने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी साझा किया है जिसमें कोहली कप्तानी छोड़ने के फ़ैसले की बात कहते सुने जा सकते हैं। विराट कोहली कहते हैं, 'आरसीबी के कप्तान के रूप में यह मेरा आख़िरी आईपीएल होगा। मैं अपना आख़िरी आईपीएल मैच खेलने तक आरसीबी का खिलाड़ी बना रहूँगा। मैं आरसीबी के सभी प्रशंसकों को मुझ पर विश्वास करने और मेरा समर्थन करने के लिए धन्यवाद देता हूँ।' 

तीन दिन पहले ही विराट कोहली ने टी20 फ़ॉर्मेट में भारत की कप्तानी छोड़ने का फ़ैसला किया है। वे दुबई में इस साल अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद कप्तान पद से हट जाएँगे। लेकिन वह टेस्ट मैच और एक दिवसीय क्रिकेट में भारतीय टीम के कप्तान बने रहेंगे। तब उन्होंने कहा था कि बीसीसीआई प्रमुख सौरभ गांगुली, सचिव जय शाह और चयनकर्ताओं से बातचीत करने के बाद वे इस फ़ैसले पर पहुँचे हैं। 

अब आरसीबी से कप्तानी छोड़ने को लेकर कोहली ने कहा, 'आरसीबी टीम में खिलाड़ियों के एक प्रतिभाशाली समूह की कप्तानी करना, यह एक शानदार और प्रेरणादायक यात्रा रही है। मैं इस अवसर पर आरसीबी प्रबंधन, कोचों, सहयोगी स्टाफ़, खिलाड़ी, और पूरा आरसीबी परिवार को धन्यवाद देना चाहता हूँ, जिन्होंने वर्षों से फ्रैंचाइज़ी के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।'

उन्होंने आगे कहा, 'यह एक आसान निर्णय नहीं था, लेकिन इस पर काफ़ी सोच-विचार किया गया और इस अद्भुत फ्रेंचाइजी के सर्वोत्तम हित में सोचा गया। आरसीबी परिवार मेरे दिल के क़रीब है क्योंकि हम उत्कृष्टता हासिल करने का प्रयास जारी रखते हैं। जैसा कि मैंने पहले कई मौक़ों पर ज़िक्र किया है, मैं क्रिकेट के खेल से संन्यास लेने तक केवल आरसीबी के लिए खेलूँगा।' 

हालाँकि, छोटे फॉर्मेट के इस खेल में उनकी कप्तानी पर हाल के दिनों में सवाल उठते रहे हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि उन्होंने यह फ़ैसला वन-डे और टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए लिया है। उन्होंने तीन दिन पहले जब टी20 फ़ॉर्मेट में भारत की कप्तानी छोड़ने की बात कही थी तब भी कुछ ऐसा ही कहा था। तब कोहली ने कहा था, "कार्यभार को समझना बहुत महत्वपूर्ण है। पिछले आठ-नौ वर्षों से मैं सभी तीनों प्रारूपों में खेल रहा हूँ और नियमित रूप से पिछले पाँच से छह वर्षों से कप्तानी कर रहा हूँ, मुझे लगता है कि मुझे टेस्ट और एक दिवसीय क्रिकेट में भारतीय टीम का नेतृत्व करने को पूरी तरह से तैयार होने के लिये खुद को थोड़ा स्पेस देने की ज़रूरत है।"

विराट ने बयान में कहा था कि मैंने टी20 कप्तान के तौर पर अपने समय में टीम को अपना सबकुछ दिया और मैं टी20 कप्तान के लिये ऐसा करना जारी रखूँगा और बतौर बल्लेबाज आगे बढ़ने के लिये ऐसा करना जारी रखूँगा।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें