+
SIT रिपोर्ट: विकास के ‘मददगार’ 50 पुलिसवालों की पहचान

SIT रिपोर्ट: विकास के ‘मददगार’ 50 पुलिसवालों की पहचान

कुख्यात बदमाश विकास दुबे को पकड़ने उसके गांव बिकरू पहुंची पुलिस टीम को इस बात का नहीं पता था कि उनके विभाग के कुछ विभीषण दुबे और उसके साथियों से मिले हुए थे। 

 - Satya Hindi

 - Satya Hindi

प्रदेश सरकार की ओर से विकास के गैंग के मेंबरों की जारी सूची में शामिल गुड्डन त्रिवेदी की तसवीरें तो एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ जारी की गईं थीं। विकास के लिए इस्तेमाल होने वाली कारों की बरामदगी के बाद बताया गया था कि उनमें से एक का पंजीकरण बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव के नाम था। 

कार्रवाई करेगी यूपी सरकार

कहा जा रहा है कि इस रिपोर्ट को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार बड़ी कार्रवाई कर सकती है। क्योंकि यह रिपोर्ट साफ करती है कि पुलिस विभाग में कुछ लोग अपराधियों से मिले हुए हैं और उन पर कार्रवाई से पहले ही वे उन तक सूचना पहुंचा देते हैं। एसआईटी की इस रिपोर्ट से साफ है कि अगर इन पुलिसकर्मियों पर सख़्त कार्रवाई नहीं होती है तो प्रदेश में अपराध कभी ख़त्म नहीं हो सकता और आगे भी पुलिसकर्मियों को अपनी जान गंवानी पड़ सकती है क्योंकि बिकरू कांड में यही सब हुआ। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें