अब राजस्थान के हनुमानगढ़ में तनाव, इंटरनेट बंद
राजस्थान में एक बार फिर तनाव की घटना हुई है और इस बार यह घटना हनुमानगढ़ में हुई है। हनुमानगढ़ के नोहर में विश्व हिंदू परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष के साथ कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की है।
हनुमानगढ़ के पुलिस अफसर सुरेश चंद्र ने कहा है कि इलाके में एक मंदिर है और इसके आगे खाली प्लॉट है और वहां कुछ लड़के अकसर बैठे रहते हैं।
इस पर दूसरे पक्ष ने एतराज किया तो दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई। पुलिस अफसर ने कहा कि सतवीर सहारण नाम के शख्स के सिर में गंभीर चोट आई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि दो लोगों को मामूली चोट आई है।
उन्होंने कहा कि एसडीएम, सीओ सहित पुलिस के तमाम आला अफसर मौके पर मौजूद हैं और असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
तनावपूर्ण हालात को देखते हुए इलाके में इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है।
घटना के बाद हनुमानगढ़ में बड़ी संख्या में लोग लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर उतर आए और उन्होंने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की।
लगातार घटनाएं
राजस्थान में बीते कुछ दिनों से माहौल बेहद तनावपूर्ण है और एक के बाद एक घटनाएं हो रही हैं। करौली में हनुमान जयंती के मौके पर निकली शोभायात्रा में और परशुराम जयंती और ईद के मौके पर जोधपुर में भी हिंसा की घटनाएं हुई थी।
9 मई की रात को भरतपुर में दो समुदायों के लोग आपस में भिड़ गए थे और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया था।
मंगलवार रात को 22 साल के एक युवक की भीलवाड़ा में हुई हत्या के बाद इलाके में जबरदस्त तनाव का माहौल है। बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद ने आदर्श तापड़िया नाम के युवक की मौत के मामले में बुधवार को बंद बुलाया था।
इन घटनाओं को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं।