उत्तराखंडः भाजपा विधायक पर IAS एसोसिएशन ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को भाजपा विधायक और देहरादून के नगर आयुक्त के बीच झड़प की जांच के निर्देश दिए। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे को यह मामला जांच के लिए सौंपा गया है। पुलिस ने गुरुवार को नगर निगम कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करने, धमकी देने और काम में बाधा डालने के आरोप में अल्मोडा के साल्ट ब्लॉक से भाजपा विधायक महेश सिंह जीना के खिलाफ मामला दर्ज किया।
In the dispute between Dehradun Municipal Commissioner IAS officer Gaurav Kumar and BJP MLA from Salt Assembly Mahesh Jeena, the IAS Association has rallied in favor of the Municipal Commissioner. The IAS Association has condemned the incident and termed it as illegal… pic.twitter.com/gXZKFUYRSA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 7, 2024
देहरादून नगर आयुक्त आईएएस अधिकारी गौरव कुमार के साथ आईएएस एसोसिएशन खड़ी हो गई है। आईएएस एसोसिएशन ने घटना की निंदा की है और इसे भाजपा विधायक द्वारा कार्यपालिका की कानूनी प्रक्रिया में अवैध हस्तक्षेप बताया है. आईएएस एसोसिएशन ने भाजपा विधायक महेश सिंह जीना पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है। इस मुद्दे पर आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष, अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन और सचिव अरविंद सिंह हयांकी ने बयान बी जारी किया है।
यह घटना तब हुई जब एक वीडियो में विधायक और उनके समर्थकों को देहरादून नगर निगम में एक अनुबंध को लेकर अराजकता फैलाते और आयुक्त गौरव कुमार के साथ दुर्व्यवहार करते दिखाया गया। सल्ट उत्तराखंड के कुमाऊँ क्षेत्र में अल्मोडा जिले की एक विधानसभा सीट है। मामला देहरादून सिटी पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है।
सत्ता के नशे में चूर भाजपा !
— Abhinav Thapar (@abhinavthaparuk) March 6, 2024
सल्ट के विधायक का हमारे देहरादून की नगर निगम में ऐसा क्या काम पड़ गया ? इतनी हनक सरकार की , उफ्फ !!#MaheshJeena #PushkarSinghDhami#NagarNigamDehradun #हम_बदलाव_लाएंगे_नया_उत्तराखंड_बनाएँगे #uttarakhandfirst #abhinavthapar… pic.twitter.com/UGEEsxAmgp
देहरादून पुलिस ने कहा कि विधायक पर नगर निगम के कर्मचारियों और वरिष्ठ अधिकारियों को "गाली-गलौज" करने और "उन्हें जान से मारने की धमकी देने" और "सरकारी काम में बाधा डालने" के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 147/186/504/506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, यह मामला विधायक महेश जीना और अन्य के खिलाफ नगर निगम ड्राइवर्स एसोसिएशन के सचिव यशपाल सिंह की शिकायत पर आधारित है।
उत्तराखंड में भ्रष्टाचार का यह मामला नहीं है जो इस तरह बेनकाब हुआ है। अभी बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा सरकार में वन मंत्री रहे हरक सिंह रावत पर तीखी टिप्पणियां की हैं। रावत पर आरोप है कि बतौर वन मंत्री उन्होंने जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में अवैध निर्माण कराए। वहां कई पेड़ काटने पड़े।