+
‘मोदी आरती’ के विमोचन के बाद बीजेपी विधायक बोले - मंदिर बनवाऊंगा, चापलूसी की हद : कांग्रेस

‘मोदी आरती’ के विमोचन के बाद बीजेपी विधायक बोले - मंदिर बनवाऊंगा, चापलूसी की हद : कांग्रेस

उत्तराखंड की मसूरी सीट से बीजेपी विधायक गणेश जोशी ने कहा है कि लॉकडाउन के ख़त्म होने के बाद वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर बनवाएंगे।

उत्तराखंड के बीजेपी विधायक गणेश जोशी इन दिनों चर्चा में हैं। चर्चा में इसलिए, क्योंकि कुछ दिन पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में लिखी गई ‘मोदी आरती’ का विमोचन किया है। ‘मोदी आरती’ का विमोचन कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में रविवार को मसूरी में किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य सरकार में मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद थे। 

इस आरती को ‘हनुमान आरती’ की तर्ज पर बनाया गया है। इसमें इस बात के लिए प्रधानमंत्री की तारीफ़ की गई है कि उन्होंने कोरोना वायरस के दौरान बने हालात को बहुत अच्छे ढंग से संभाला है। ये बात अलग है कि 21 दिनों में कोरोना की लड़ाई जीतने की बात कहने वाले प्रधानमंत्री चार बार लॉकडाउन बढ़ा चुके हैं। लॉकडाउन को 60 से ज़्यादा दिन हो चुके हैं लेकिन संक्रमण के मामले बेतहाशा बढ़ रहे हैं। 

आरती में पीएम मोदी की यह कहकर प्रशंसा की गई है कि उन्होंने मुसीबत की इस घड़ी में अमेरिका की भी सहायता की है। आरती में भगवान राम का मंदिर बनाने से लेकर कश्मीर से धारा 370 हटाने तक का जिक्र किया गया है। ‘मोदी आरती’ को डॉ. रेणु पंत ने लिखा है।

उत्तराखंड की मसूरी सीट से विधायक गणेश जोशी ने कहा है कि लॉकडाउन के ख़त्म होने के बाद वह मोदी जी का मंदिर भी बनवाएंगे। उन्होंने कहा कि लोगों ने फ़िल्म स्टार रजनीकांत और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के भी मंदिर बनाए हैं, ऐसे में उनके द्वारा मंदिर बनाने में कुछ भी ग़लत नहीं है।

 - Satya Hindi

मोदी आरती।

सच्ची श्रद्धा रखता हूं: विधायक

विधायक ने अंग्रेजी अख़बार ‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ से कहा, ‘मैंने प्रधानमंत्री की फ़ोटो अपने मंदिर और कार्यालय में तब से रखी है, जब वह 1990 में पार्टी के महासचिव हुआ करते थे।’ विधायक ने कहा है कि मोदी जी भारत के ही नहीं विश्व के भी नेता हैं और वह उनका बहुत आदर करते हैं। विधायक ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के प्रति सच्ची श्रद्धा रखते हैं। 

हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़: कांग्रेस

उत्तराखंड कांग्रेस ने इसे चापलूसी की हद बताया है। कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा, ‘किसी इंसान की देवी-देवताओं से तुलना कैसे की जा सकती है। ऐसा करना बीजेपी के लोगों द्वारा चापलूसी की हद है और ये लोग ताक़त के लालच में अपने आकाओं को ख़ुश करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।’ उत्तराखंड कांग्रेस ने इसके विरोध में धरना दिया और कहा है कि मोदी आरती को लांच करके बीजेपी ने करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ किया है। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें