यूपी: अलीगढ़ के बीजेपी विधायक ने कहा- 'मुझे तीन दरोगाओं ने पीटा, कपड़े फाड़े' 

07:44 pm Aug 12, 2020 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के रामराज्य में बीजेपी के ही विधायक को पुलिस वालों ने पीट दिया। अलीगढ़ की इगलास सीट से विधायक राजकुमार सहयोगी के साथ बुधवार को यह घटना हुई है। मारपीट के बाद विधायक ने कहा है कि उन्हें न्याय चाहिए। 

विधायक किसी मामले में पुलिस से बात करने गए थे। मारपीट की घटना के बाद उन्होंने स्थानीय पत्रकारों से बातचीत की। विधायक ने कहा, ‘एसओ ने एक मामले में पैसा लेकर कार्रवाई की। आज मैं बात करने आया तो तीन-तीन दरोगा मुझे मारने दौड़े और मेरे कपड़े फाड़ दिए।’ 

पुलिस से मारपीट के आरोप को लेकर विधायक ने कहा कि यह आरोप ग़लत हैं। पत्रकारों के यह पूछने पर कि अब वह क्या चाहते हैं, विधायक ने कहा, ‘न्याय चाहते हैं। जनता और कार्यकर्ता के साथ न्याय होगा, तभी हम मानेंगे, ऐसे हम नहीं मानने वाले।’

इस घटना के बाद थाने के बाहर विधायक के समर्थकों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और अच्छी-खासी संख्या में पुलिस बल भी पहुंच गया। हालात तनावपूर्ण बताए गए हैं। 

विधायक के साथ मारपीट के अलावा उनका यह कहना कि एसओ ने एक मामले में पैसा लेकर कार्रवाई कर दी, यह बेहद गंभीर मामला है। सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक ही पुलिस अफ़सर पर पैसा लेकर कार्रवाई करने के आरोप लगाएंगे तो सीधा सवाल शासन पर खड़ा होगा। 

बीजेपी के कई जनप्रतिनिधि नाराज

उत्तर प्रदेश में हालिया समय में बीजेपी के कई नेता और सांसद सरकारी मशीनरी और अफ़सरशाही को लेकर अपनी शिकायत दर्ज करा चुके हैं। हरदोई सुरक्षित सीट से बीजेपी सांसद बने जय प्रकाश रावत ने हाल ही में फ़ेसबुक पोस्ट लिखकर योगी सरकार को संकेतों में चेताया था कि वह जनप्रतिनिधियों की दिक्कतों को समझे। सांसद ने कहा था कि तीस साल के अपने कार्यकाल में उन्होंने कभी ऐसी बेबसी महसूस नहीं की। 

‘सांसद निधि कहां गयी, पता नहीं’ 

सांसद का यह दर्द तब जुबां पर आया था जब एक बीजेपी नेता ने फ़ेसबुक पर उनसे कहा था कि कोरोना के दौरान सांसद और विधायक ने अपनी निधि का जो पैसा दिया था, उससे अगर हरदोई जिला अस्पताल में एक वेंटिलेटर मशीन लग जाए तो लोगों को कोरोना के बाद भी बहुत राहत मिलेगी। इस पर सांसद ने लिखा था, ‘मैंने अपनी निधि इसी शर्त पर दी थी कि वेंटिलेटर ख़रीदा जाए लेकिन ऐसा हुआ नहीं। निधि कहां गयी, पता नहीं।’ 

इसी फ़ेसबुक पोस्ट पर हरदोई की गोपामऊ सीट से बीजेपी विधायक और पहले भी कई बार नाराज़गी जता चुके श्याम प्रकाश ने लिखा था कि सब कमीशन खोरी की भेंट चढ़ गया। ग़ौर कीजिए, ये बयान राज्य में सरकार चला रही बीजेपी के विधायक का है। 

इस साल मई में बहराइच जिले के बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह ने भी अधिकारियों को फटकारते हुए पूरे जिले को लूट का अड्डा बना देने का आरोप लगाया था। विधायक ने कहा था कि राशन किटों में घोटाला हो रहा है।

‘कोरोना के नाम पर लूट-खसोट’

विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा था कि पुलिस दुकान का शटर उठा देने के नाम पर हजारों रुपये की वसूली कर रही है और कोरोना के नाम पर जमकर लूट-खसोट हो रही है। बहराइच जिले के कई पुलिस थानों का नाम लेते हुए विधायक ने कहा था कि ये लूट के अड्डे बन गए हैं। इस दौरान विधायक रात को औचक निरीक्षण पर निकले थे।