सपा के जोरदार झटकों से बुरी तरह हिली उत्तर प्रदेश बीजेपी भी अब पलटवार करने जा रही है। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा है। सपा ने 3 कैबिनेट मंत्रियों और कई विधायकों को बीजेपी से तोड़कर चुनाव से ठीक पहले उसे बहुत नुकसान पहुंचाया था।
अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं। अपर्णा यादव ने 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर लखनऊ कैंट सीट से चुनाव लड़ा था।
लेकिन वह बीजेपी उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी से 33000 वोटों के अंतर से हार गई थीं।
ऐसी चर्चा है कि बीजेपी अपर्णा यादव को चुनाव में टिकट दे सकती है और इसी शर्त पर वह बीजेपी में आने को तैयार हुई हैं। अपर्णा यादव कई बार मोदी सरकार के फैसलों का समर्थन कर चुकी हैं। उन्होंने राम मंदिर पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का समर्थन किया था और मंदिर निर्माण के लिए धनराशि भी भेजी थी।
अगर अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल होती हैं तो यह बीजेपी की ओर से सपा को एक जवाब जरूर होगा। विधानसभा चुनाव से पहले दोनों दलों में इस तरह की और उठापटक होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में विधानसभा के चुनाव होंगे और बाकी चार राज्यों के साथ नतीजे 10 मार्च को आएंगे।