अयोध्या की गोसाईगंज सीट पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच घमासान हुआ है। पुलिस ने इस मामले में शनिवार तड़के सपा उम्मीदवार अभय सिंह को गिरफ्तार कर लिया। बीजेपी का कहना है कि सपा उम्मीदवार के समर्थकों ने उसकी प्रत्याशी आरती तिवारी की गाड़ी पर फायरिंग की है।
स्थानीय समाचार पत्रों के मुताबिक शुक्रवार रात को करीब 8 बजे नेव कबीरपुर गांव के पास दोनों दलों के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए और इस दौरान कई राउंड हवाई फायरिंग और पत्थरबाजी हुई। इसमें कई गाड़ियां टूट-फूट गई और इसके बाद महाराजगंज थाने में भी दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। पुलिस ने बल प्रयोग कर दोनों पक्ष के लोगों को वहां से खदेड़ दिया।
सपा प्रत्याशी अभय सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के समर्थकों ने उन पर हमला किया है और गोलियां चलाई हैं। पुलिस पूरे विवाद की जांच कर रही है। कुछ दिन पहले भी दोनों उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच लड़ाई हुई थी।
शाहजहांपुर जिले की तिलहर विधानसभा सीट पर भी बवाल हुआ था और पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को जमकर पीटा था।