+
अमेरिका ने कहा- अरुणाचल प्रदेश भारत का हिस्सा, चीन अच्छी तरह समझ ले

अमेरिका ने कहा- अरुणाचल प्रदेश भारत का हिस्सा, चीन अच्छी तरह समझ ले

अमेरिका ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का हिस्सा है। वो इसी रूप में अरुणाचल को मान्यता देता है। चीनी सेना द्वारा पूर्वोत्तर राज्य को "चीन के क्षेत्र का हिस्सा" कहने के बाद वाशिंगटन की यह प्रतिक्रिया आई है।

एक अमेरिकी अधिकारी ने वॉशिंगटन में कहा कि यूएस अरुणाचल प्रदेश को भारतीय क्षेत्र के रूप में मान्यता देता है। अमेरिका वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पार क्षेत्रीय दावों को आगे बढ़ाने के किसी भी प्रयास का कड़ा विरोध करता है। चीनी सेना द्वारा राज्य को "चीन के क्षेत्र का हिस्सा" कहे जाने के बाद यह प्रतिक्रिया आई है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुधवार को अमेरिकी विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा- "संयुक्त राज्य अमेरिका अरुणाचल प्रदेश को भारतीय क्षेत्र के रूप में मान्यता देता है, और हम घुसपैठ या अतिक्रमण, सैन्य द्वारा क्षेत्रीय दावों को आगे बढ़ाने के किसी भी एकतरफा प्रयास का दृढ़ता से विरोध करते हैं।" 

अमेरिकी अधिकारी का बयान चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वरिष्ठ कर्नल झांग शियाओगांग के उस बयान के तीन दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजिंग "भारत द्वारा अवैध रूप से स्थापित तथाकथित अरुणाचल प्रदेश" को "कभी स्वीकार नहीं करेगा। चीन इसका दृढ़ता से विरोध करता है।"

चीन अरुणाचल प्रदेश को 'ज़ंगनान' के नाम से मान्यता देता है। इसके जवाब में, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने मंगलवार को चीन के दावे को "बेतुका" बताते हुए खारिज कर दिया और दोहराया कि अरुणाचल प्रदेश "भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा।"

उन्होंने कहा, "इस संबंध में आधारहीन तर्क दोहराने से ऐसे दावों को कोई वैधता नहीं मिलती है। अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा। इसके लोग हमारे विकास कार्यक्रमों और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं से लाभान्वित होते रहेंगे।"

इस महीने की शुरुआत में, बीजिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अरुणाचल प्रदेश यात्रा पर नई दिल्ली के साथ विरोध दर्ज कराया था, जिसके दौरान उन्होंने सेला सुरंग का उद्घाटन किया था, जो दुनिया की सबसे लंबी दोहरी लेन वाली सुरंग है, जो तवांग के लिए हर मौसम में कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी, जो उत्तर में चीन के साथ.सीमा साझा करती है। 

825 करोड़ रुपये की लागत से बनी सुरंग से एलएसी के साथ आगे के स्थानों पर सैनिकों और हथियारों की बेहतर आवाजाही होगी। पीएम मोदी के दौरे के बाद चीन ने कहा कि उसने भारत द्वारा अवैध रूप से स्थापित तथाकथित अरुणाचल प्रदेश को कभी मान्यता नहीं दी और इसका दृढ़ता से विरोध करता है।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें