+
यूक्रेन में अमेरिकी पत्रकार की हत्या

यूक्रेन में अमेरिकी पत्रकार की हत्या

यूक्रेन में एक अमेरिकी पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानिए, यूक्रेन ने इसके लिए किसको ज़िम्मेदार बताया है।

यूक्रेन में रविवार को 51 वर्षीय अमेरिकी पत्रकार ब्रेंट रेनॉड की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। यूक्रेन की पुलिस ने दावा किया है कि रूसी बलों ने यह कारनामा किया है। हालाँकि, स्वतंत्र रूप से हमलावरों की पुष्टि नहीं हो पाई है।

एएफ़पी ने प्रत्यक्षदर्शियों और इलाज करने वाले डॉक्टर के हवाले से ख़बर दी है कि रविवार को इर्पिन में एक अमेरिकी पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि एक अन्य पत्रकार घायल हो गया। 

रिपोर्ट के अनुसार जिस कार पर हमला किया गया उसमें दो पत्रकार थे और एक यूक्रेनी नागरिक था। मारे गए अमेरिकी पत्रकार के पास से कुछ दस्तावेज मिले जिसमें से एक पहचान पत्र भी है। उस पहचान पत्र पर पत्रकार की पहचान न्यूयॉर्क के ब्रेंट रेनॉड के रूप में हुई है जो वीडियो डॉक्यूमेंट्री फिल्माते थे। 

वह पहचान पत्र प्रसिद्ध अख़बार न्यूयॉर्क टाइम्स का है। शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया था वह न्यूयॉर्क टाइम्स के लिए काम कर रहे थे। हालाँकि, न्यूयॉर्ट टाइम्स मैनेजमेंट ने इससे इनकार किया है।

न्यूयॉर्क टाइम्स के मैनेजमेंट ने बयान जारी किया है। डिप्टी मैनेजिंग एडिटर क्लिफ लेवी द्वारा ट्वीट किए गए एक बयान में कहा गया, 'ब्रेंट एक प्रतिभाशाली फोटोग्राफर और फिल्म निर्माता थे, जिन्होंने वर्षों तक द न्यूयॉर्क टाइम्स में योगदान दिया था। हालांकि उन्होंने अतीत में टाइम्स में योगदान दिया था (सबसे आखिर में 2015 में), वह अब यूक्रेन में द टाइम्स में किसी भी डेस्क के लिए असाइनमेंट पर नहीं थे। टाइम्स में उनके काम करने की शुरुआती रिपोर्ट इसलिए सामने आई कि वह कई साल पहले एसाइनमेंट के लिए जारी किए गए टाइम्स प्रेस का बैज पहने हुए थे।'

कीव क्षेत्र में पुलिस प्रमुख एंड्री नेबिटोव ने फेसबुक पर लिखा, 'आक्रमणकारियों ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया के पत्रकारों को भी मार डाला, जो यूक्रेन में रूसी सैनिकों के अत्याचारों के बारे में सच्चाई दिखाने की कोशिश करते हैं।'

इस बीच यूक्रेन के लविव क्षेत्र के गवर्नर मैक्सिम कोज़ित्स्की ने शनिवार को कहा कि यूक्रेन के पश्चिमी सैन्य अड्डे पर रूसी हमले में 35 लोग मारे गए हैं। लविव क्षेत्र के गवर्नर मक्सिम कोज़ित्स्की ने कहा है कि रूसी सेना ने यवोरिव सैन्य रेंज में 30 से अधिक क्रूज मिसाइलें दागीं। यवोरिव लविव शहर के उत्तर-पश्चिम में 30 किलोमीटर दूर और पोलैंड के साथ यूक्रेन की सीमा से 35 किलोमीटर दूर है। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें