अमेरिकी चुनाव: ट्रंप बोले- वोटों की गिनती रोको, फ़्रॉड मत करो
ऐसे समय जब अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी और डेमोक्रेट उम्मीदवारों के बीच काँटे की टक्कर चल रही है और दोनों के बीच कई राज्यों में बहुत ही कम वोटों का अंतर है, देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए हैं। दोनों ही उम्मीदवारों के समर्थकों ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए हैं, कई जगहों पर दंगे हुए हैं, मारपीट हुई है। पुलिस ने कई जगहों पर लोगों को गिरफ़्तार किया है, कुछ राज्यों में नैशनल गार्ड्स को बुला लिया गया है। तनाव बढ़ता ही जा रहा है।
पोर्टलैंड में पुलिस ने 11 प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार किया है और उनके पास से राइफ़ल, हथौड़े और गोला-बारूद बरामद किए हैं। पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों पर दंगे करने का आरोप लगाया है।
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, ओरेगॉन में हिंसक विरोध पर उतारू प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए गवर्नर केट ब्राउन ने नैशनल गार्ड को बुला लिया है। न्यूयॉर्क में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे 50 लोगों को गिरफ़्तार किया है। इस तरह के हिंसक विरोध प्रदर्शन करने वाले ट्रंप के समर्थक हैं।
'अंतिम वोट तक गिनती हो!'
इंडियन एक्सप्रेस ने कहा है कि जो बाइडन के समर्थक भी जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, पर वे छोटे समूहों में हैं और उनका प्रदर्शन शांतिपूर्ण है। उनकी मांग है कि अंतिम वोट तक गिनती जारी रहनी चाहिए और हरेक वोट को गिना चाहिए। पर ट्रंप के समर्थकों ने कई जगहों पर गिनती रोकने की मांग की है।डेनवर पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया, दोनों में झड़प के बाद 4 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है।
मीनियापोलिस में भी प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दी, बैरिकेड लगा दिया और पुलिस को अपना काम करने से रोका। समाचार एजेन्सी रॉयटर्स के अनुसार, अटलांटा, डेट्रॉयट और ओकलैंड में भी गिनती केंद्रों के बाहर प्रदर्शन हुए हैं।
ट्रंप करेंगे बड़ा एलान
इन तमाम तरह की खबरों के बीच डोनल्ड ट्रंप की प्रचार टीम ने एलान किया है कि राष्ट्रपति लास वेगस में एक बड़ी घोषणा करेंगे। यह नहीं कहा गया है कि क्या घोषणा होगी, लेकिन यह अहम होगी, यह साफ है।INBOX: @TeamTrump will make a “major announcement” in Las Vegas this morning, headlined by 2000 Brooks Brothers Riot participant @mschlapp, ex-Acting DNI Ric Grenell, Nevada GOP Chair Michael McDonald, and ex-NV AG Adam Laxalt. pic.twitter.com/OCGjmnOKRz
— Andrew Feinberg (@AndrewFeinberg) November 5, 2020
डोनल्ड ट्रंप की संभावित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नैशल इंटेलीजेंस के पूर्व प्रमुख रिक ग्रेनल, नेवाडा के पूर्व अटॉर्नी जनरल एडम लैक्सॉल्ट, अमेरिकन कंज़रवेटिव यूनियन के मैट स्क्लैप और नेवाडा रिपब्लिकन पार्टी के प्रमुख माइकल मैकडॉनल्ड भी मौजूद रह सकते हैं।
इसके साथ ही सीएनएन ने कहा है कि जो बाइडन भी जल्द ही जनता के सामने आकर महत्वपूर्ण घोषणा करने वाले हैं।