पूर्व पाक मंत्री रहमान मलिक पर अमेरिकी महिला ने लगाया बलात्कार का आरोप
एक बेहद सनसनीखेज घटनाक्रम में एक अमेरिकी ब्लॉगर ने पाकिस्तान के पूर्व आंतरिक मंत्री रहमान मलिक पर बलात्कार का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं, उस महिला ने पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री युसुफ़ रज़ा गिलानी और एक दूसरे पूर्व केंद्रीय मंत्री मख़दूम शहाबुद्दीन पर हाथापाई करने के आरोप भी लगाए हैं।
क्या कहा अमेरिकी महिला ने
पाकिस्तान के बहुत ही सम्मानजनक और बड़े अख़बार 'द डॉन' ने यह ख़बर दी है। इस ख़बर के अनुसार, अमेरिकी ब्लॉगर सिंथिया डी. रिची ने कहा है,
“
'पूर्व आंतरिक मंत्री रहमान मलिक ने 2011 में मेरा बलात्कार किया था। यह बिल्कुल सही है। मैं इसे फिर कहूँगी। उस समय के आतंरिक सुरक्षा मंत्री रहमान मलिक ने मेरा बलात्कार किया था।'
सिंथिया डी. रिची, अमेरिकी ब्लॉगर
उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके साथ यह उस समय हुआ जब वह 'राष्ट्रपति निवास' में थीं। डी. रिची ने फ़ेसबुक लाइव में कहा कि वह इस बारे में विस्तार से सार्वजनिक रूप से नहीं कह रही हैं क्योंकि वहाँ बच्चे भी मौजूद हैं। पर निष्पक्ष खोजपरक पत्रकारों को बताने में उन्हें खुशी होगी।
'ड्रिंक में नशा मिला दिया'
सिंथिया ने कहा है कि उन पर यौन हमला मंत्री के घर पर हुआ। यह लगभग उसी समय हुआ जब अल क़ायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को मारा गया था। उन्होंने कहा, 'मैंने समझा कि मुझे वीज़ा पर बात करने के लिए बुलाया गया है। वहाँ मुझे फूल और नशा मिला ड्रिंक दिया गया।'कथित बलात्कार की शिकार इस अमेरिकी महिला ने कहा कि वह चुप रहीं क्योंकि उन्हें लगता था कि कोई उनकी बात पर यकीन नहीं करेगा। बाद में उन्होंने एक पाकिस्तानी नागरिक से सगाई कर ली, उस व्यक्ति ने उन्हें यह बात सार्वजनिक करने के लिए प्रेरित किया।
And, yes, I did tell someone at the UsEmb in 2011, but due to 'fluid' situation and 'complex' relations between US and Pakistan, response was less than adequate.
— Cynthia D. Ritchie (@CynthiaDRitchie) June 5, 2020
I've been engaged to a wonderful man who I met in 🇵🇰. He encouraged me to speak out, so we can move on as a couple. https://t.co/PpfdF9Fuib
सिंथिया ने एक वीडियो में कहा, 'मुझे जान से मारने की अनगिनत धमकियाँ मिली हैं, बलात्कार की धमकियाँ मिली हैं।'
उन्होंने कहा कि वे 2009 से ही पाकिस्तान आती-जाती रही हैं, पर 2010 से पाकिस्तान में ही रहने लगीं। उनके मुताबिक जब आसिफ़ अली ज़रदारी राष्ट्रपति थे, उन्हें पीपीपी ने पाकिस्तान में ही रहने का न्योता दिया। उस समय रहमान मलिक आंतरिक मंत्री और शहाबुद्दीन केंद्रीय मंत्री थे।
#ZardarisFilthyPPP keeps threatening me. Why Because they know that over the years I have been raped/assaulted by men in the highest ranks of PPP. They don't want the world to know.
— Cynthia D. Ritchie (@CynthiaDRitchie) June 5, 2020
I have decided to go live on facebook in approximately 30 minutes & continue to tell my story.
आरोपों को खारिज किया गिलानी ने
युसुफ़ रज़ा गिलानी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि वह इन आरोपों का जवाब देना भी 'अपमानजनक' मानते हैं।
गिलानी ने पाकिस्तान टेलीविज़न चैनल एआरवाई से बात करते हुए पूछा कि रिची ने उस समय राष्ट्रपति निवास में क्या कर रही थीं और उसके बाद भी वह पाकिस्तान में क्यों रहती रहीं।
गिलानी ने आरोप लगाया है कि रिची उनके बारे में इस तरह की बातें इसलिए कर रही हैं कि उनके दो बेटों ने बेनज़ीर भुट्टो के ख़िलाफ़ अपमानजनक बातें कहने के लिए उनके ख़िलाफ़ मानहानि का मुक़दमा दायर किया है।
मुक़दमा दर्ज
पाकिस्तान के इस पूर्व प्रधानमंत्री ने शनिवार को कहा कि वह रिची के ख़िलाफ़ मानहानि का मुक़दमा दायर करेंगे।
गिलानी के बेटे अली हैदर गिलानी ने ट्वीट कर कहा है कि उन्होंने सिंथिया पर मामला दायर किया है क्योंकि उन्होंने शहीद बेनज़री भुट्टो के बारे में बेबुनियाद बातें कही हैं।
I had gone to the @cybercrimefia against cynthia’s baseless allegations on our party leader, late Benazir Bhutto shaheed. So this #muftkhorcynthia decided to attack my father former prime minster Syed Yusuf Raza Gilani. He has responded to her filthy allegation.1/3 https://t.co/oHB8gIW3zj
— Ali Haider Gilani (@ahaidergilani86) June 5, 2020
रहमान मलिक ने किया इनकार
रहमान मलिक ने रिची के आरोपों का खंडन किया है। उनके प्रवक्ता ने कहा है कि 'रहमान मलिक ख़ुद इसका जवाब नहीं देना चाहते, पर उन्होंने इससे इनकार किया है। ये आरोप झूठे और सीनेटर रहमान मलिक को बदनाम करने के लिए लगाए गए हैं।'प्रवक्ता ने यह भी कहा कि रहमान एक महिला के रूप में रिची का सम्मान करते हैं और उनके ख़िलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं करेंगे।
पाकिस्तान पीपल्स पार्टी ने गुरुवार को ही फ़ेडरल इनवेस्टीगेशन एजेन्सी की साइबर क्राइम विंग को सिंथिया रिची की शिकायत की और उनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज कराया था। पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो के ख़िलाफ़ 'अपमानजक और सनसनी फैलाने वाले' आरोपों के कारण उन पर मानहानि का मामला दर्ज किया गया।