अमेरिका-चीन तनाव बढ़ा, ट्रंप प्रशासन ने लगाई चीनी हवाई कंपनियों पर रोक
डोनल्ड ट्रंप प्रशासन ने चीनी हवाई कंपनियों के अमेरिका उड़ान भरने पर रोक लगा दी है।
चीन और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव और व्यापार युद्ध के बीच डोनल्ड ट्रंप प्रशासन ने चीनी हवाई कंपनियों के अमेरिका उड़ान भरने पर रोक लगा दी है।
समाचार एजेन्सी एपी ने जानकारी दी है कि अमेरिका के परिवहन मंत्रालय ने कहा है कि वह चार चीनी हवाई कंपनियों को 16 जून से अमेरिका नहीं जाने देगा, न ही अमेरिका से उड़ानें भरने देगा।
बदले की कार्रवाई
इसके पहले ही चीन ने अमेरिकी हवाई कंपनी युनाइटेड एअरलाइन्स और डेल्टा एअरलाइन्स पर कोरोना संकट बढने पर रोक लगा दी थी। वह रोक अब तक नहीं हटाई गई है। इन हवाई कंपनियों पर रोक नहीं हटाने के बदले की कार्रवाई में अमेरिका ने चीनी कंपनियों पर रोक लगा दी है।अमेरिकी परिवहन मंत्रालय ने दावा किया है कि चीन का कदम दोनों देशों के बीच हुए क़रार का उल्लंघन है। उसके अनुसार, इस क़रार में दोनों देशों की हवाई कंपनियों को एक-दूसरे के यहाँ कामकाज करने की छूट दी गई है।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा है, 'विभाग चीन से बात करता रहेगा ताकि दोनों देशों की हवाई कंपनियों को दोतरफ़ा अधिकारों का पूरा उपयोग करने का हक़ मिले।'