उमेश पाल की हत्या पर योगी और अखिलेश क्यों भिड़े
प्रयागराज में बीएसपी के विधायक राजू पाल की 2005 की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या ने शनिवार सुबह यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच तीखी बहस छेड़ दी। सीएम आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया और कहा कि 'उनको मिट्टी में मिला दूंगा।'
UP | Government is working on the incident of Prayagraj on the basis of zero-tolerance policy. But the criminal who was involved in the incident, was he not nurtured by Samajwadi Party? Was he not made MP by SP. We'll not spare these mafias: UP CM Yogi Adityanath in Vidhan Sabha pic.twitter.com/Ng6Llt1Uej
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 25, 2023
सीएम ने कहा, आप (समाजवादी पार्टी) अपराधियों को संरक्षण देते हैं, उनका फूलमालाओं से स्वागत करते हैं और फिर राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर नाटक करते हैं।
योगी ने सवाल किया कि क्या यह सच नहीं है कि पूर्व सांसद अतीक अहमद को सपा का समर्थन प्राप्त है? बहरहाल, सत्ता में आने के बाद योगी ने कहा था कि उनकी सरकार राज्य में सभी माफियाओं को खत्म कर देगी। लेकिन राज्य में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। हालांकि अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी समेत कई चर्चित नाम वाले नेता इस समय जेल में हैं।
बहस के दौरान एक मौके पर योगी ने यह तक कह डाला-
“
शर्म तो तुम्हें (अखिलेश को) करनी चाहिए, अपने बाप (मुलायम सिंह यादव) का सम्मान नहीं कर पाए तुम।
-योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, विधानसभा, लखनऊ 25 फरवरी 2023
सीएम आदित्यनाथ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, कल जिस तरह से बम फेंके गए, उससे साफ है कि यह सरकार पूरी तरह फेल हो गई है और गैंगवॉर जैसी स्थिति पैदा हो गई है। क्या यही रामराज्य है जहां सरेआम बंदूकें चल रही हैं? पुलिस पूरी तरह विफल है और इसके लिए बीजेपी जिम्मेदार है।
UP | The way bombs were hurdled yesterday, it is clear that this govt has completely failed and a gang war-like situation has developed. Is this Ramrajya where guns are being fired openly? Police is a complete failure and BJP is responsible: SP chief on Prayagraj incident pic.twitter.com/7FK6BXKUvo
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 25, 2023
उमेश पाल की शुक्रवार को उनके प्रयागराज स्थित आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके एक गनर, जो गोलीबारी में घायल हुआ था, की बाद में एक अस्पताल में मौत हो गई। पूर्व सांसद अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ खालिद अजीम को हराकर इलाहाबाद (पश्चिम) विधानसभा सीट जीतने के महीनों बाद राजू पाल की हत्या कर दी गई थी। राजू पाल हत्याकांड में अतीक अहमद, उनके भाई और पूर्व विधायक अशरफ मुख्य आरोपी हैं। सभी आरोपी फिलहाल जेल में बंद हैं।
पुलिस के मुताबिक, हमलावर लगातार उमेश पाल की कार का पीछा कर रहे थे और उनके बैग में देसी बम लेकर आए थे. एक वीडियो क्लिप में एक आरोपी को अपने बैग से बम निकालकर उमेश पाल पर फेंकते हुए देखा जा सकता है।
पुलिस उमेश पाल की हत्या में जेल में बंद कथित बाहुबली अतीक अहमद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अतीक के दोनों बेटों समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कुल 15 लोग कल शुक्रवार की घटना में शामिल बताए जाते हैं।