+
उपचुनाव नतीजे: जालंधर में आप, स्वार में बीजेपी के सहयोगी की जीत

उपचुनाव नतीजे: जालंधर में आप, स्वार में बीजेपी के सहयोगी की जीत

कर्नाटक के विधानसभा चुनाव के अलावा जालंधर की लोकसभा सीट और झारसुगुड़ा (ओडिशा), स्वार (उत्तर प्रदेश), छनबे (उत्तर प्रदेश) और सोहियोंग (मेघालय) समेत चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे आए। 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जहाँ कांग्रेस ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की वहीं अन्य जगह पर हुए उपचुनावों में आप, बीजेपी, बीजेडी जैसे दलों की जीत हुई है। जालंधर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू विजयी हुए। ओडिशा की झारसुगुडा विधानसभा सीट के उपचुनाव में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल यानी बीजेडी की उम्मीदवार दीपाली दास ने जीत हासिल की। मेघालय में यूडीपी विजयी हुई। यूपी में बीजेपी गठबंधन ने दोनों सीटों पर कब्जा जमाया। इसमें वह आजम ख़ान के परिवार से जुड़ी स्वार सीट भी शामिल है।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर की छानबे (अनुसूचित जाति) सीट पर बीजेपी के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) की रिंकी कोल जीत गई हैं। रामपुर की स्वार सीट पर अपना दल (सोनेलाल) के शफीक अहमद अंसारी ने समाजवादी पार्टी की अनुराधा चौहान को शिकस्त दी है। शफीक अहमद अंसारी ने 8,824 वोटों से जीत दर्ज की है। शफीक अहमद अंसारी को 68,513 वोट मिले, जबकि सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 59689 मत मिले।

इस उपचुनाव में सपा को बड़ा झटका लगा है। आजम खान के हाथ से स्वार सीट निकल गई है। बात दें कि मुरादाबाद की कोर्ट से छजलैट प्रकरण में दो साल कैद की सजा मिलने के बाद सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की विधायकी चली गई थी। यूपी की इन दोनों सीटों के लिए 10 मई को मतदान हुआ था।

इधर, जालंधर लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को 34.05 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के बाद सबसे ज्यादा वोट कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को (27.44 फीसदी) मिले हैं। इस सीट पर बीजेपी को 15.19 फीसदी वोट मिले हैं।

ओडिशा में एक सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव में बीजेडी को जीत मिली है। बीजेडी को यहां 60.93 फीसदी वोट मिला है, जबकि 33.24 फीसदी वोट बीजेपी को मिला है। कांग्रेस को इस सीट पर महज 2.56 फीसदी वोट मिले।

मेघालय में एक सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी यानी यूडीपी के उम्मीदवार सिन्शर कुपर रॉय लिंगदोह थबाह ने सोहियोंग विधानसभा सीट जीत ली। थबाह ने नेशनल पीपुल्स पार्टी यानी एनपीपी उम्मीदवार को 3,422 मतों से हराया। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें