स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता उछाला, आरोपी ओबीसी समुदाय से
Video of shoe being hurled at Samajwadi party leader Swami Prasad Maurya during a function at Indira Gandhi Pratishthan in Lucknow. Accused has been detained by the police. pic.twitter.com/e1zsuZunRn
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) August 21, 2023
यूपी में नेताओं पर कभी स्याही फेंकी जा रही है तो कभी जूता उछाला जा रहा है। घोसी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर रविवार को स्याही फेंकी गई, सोमवार 21 अगस्त को लखनऊ में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता उछालने की कोशिश की गई। सोमवार को लखनऊ में सपा का ओबीसी महासम्मेलन था। जब स्वामी प्रसाद मौर्य बोल रहे थे कार्यक्रम में वकील की पोशाक पहने एक व्यक्ति ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंक दिया। जूता मौर्य तक नहीं पहुंचा और उनके समर्थकों ने कथित हमलावर की पिटाई कर दी।
सहायक पुलिस आयुक्त (लखनऊ) अनियांडी विक्रम सिंह ने पीटीआई को बताया, "आरोपी को अस्पताल ले जाया गया है और उससे पूछताछ के बाद आगे की जानकारी पता चलेगी।" अधिकारी के मुताबिक, कथित हमलावर की पहचान आकाश सैनी के रूप में हुई है और उसने वकील की पोशाक पहन रखी थी। विभूति खंड पुलिस ने सैनी को हिरासत में ले लिया।
यह घटना इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सपा के एक दिवसीय 'ओबीसी महासम्मेलन' में हुई। पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस कार्यक्रम को संबोधित करने वाले थे। घटना के वक्त वह कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचे थे।
लखनऊ में जूता कांड: सपा के पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन के दौरान आकाश सैनी ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर बूट वाला जूता फेंक दिया.!!
— Jr.Gaurav Kushwaha 🇮🇳 (@Gauravlivee) August 21, 2023
तो समर्थको ने आकाश सैनी की पिटाई कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया..!!#लखनऊ #viralvideo #SwamiPrasadMaurya pic.twitter.com/S9LyJfOxDQ
यूपी के प्रमुख ओबीसी स्वामी नेता मौर्य 2022 के राज्य विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हो गए थे। वह हाल ही में हिंदू मंदिरों के पुरातात्विक सर्वेक्षण और रामचरितमानस पर अपनी टिप्पणियों के लिए चर्चा में थे।
"जो कार्यकर्ता वहां था मऊ में वो #BJP का कार्यकर्ता था, यहां भी कहीं ना कहीं BJP का ही कार्यकर्ता है"
— Rishi Narayan Acharya (@RishiNAcharya) August 21, 2023
जूता कांड पर बोले अखिलेश यादव#AkhileshYadav #UttarPradesh #SwamiPrasadMaurya #Lucknow #BJP @yadavakhilesh @SwamiPMaurya @BJP4UP @KanojiaPJ pic.twitter.com/wGvgdnGUpx
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है, "...इस कार्यक्रम को भाजपा और यूपी सरकार के इशारे पर खराब करने और पिछड़े समुदाय के एक बड़े नेता का अपमान करने की साजिश की गई है। जो लोग 'जीरो टॉलरेंस' की बात करते हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि यहां कोई 'जीरो टॉलरेंस' नहीं है। कोई भी किसी कार्यक्रम में प्रवेश कर सकता है और वरिष्ठ नेता का अपमान कर सकता है..." अखिलेश ने कहा कि घोसी के भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर भी स्याही फेंकवाने में भाजपा का हाथ है और इस कांड के पीछे भी सपा है।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने घटना के बाद कहा कि जब लोगों ने तलवार से उनका हाथ काटने की धमकी दी तो वो उससे नहीं डरे तो ऐसी घटना से क्यों डरने वाले हैं। वो पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के मुद्दे और भी जोरशोर से उठाएंगे।
#Ayodhya के हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने स्वामी प्रसाद मौर्य को जूता मारने वाले आकाश सैनी का स्वागत किया है. यहीं नही उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में अखिलेश यादव भी जूते से पीटे जायेगे.#SwamiPrasadMaurya #AkashSaini #RajuDas #SamajwadiParty… pic.twitter.com/y52glqvsaQ
— अभिषेक शांडिल्य (@abhishandilya93) August 21, 2023