+
यूपी के 'बाबा' सीएम के पास 1.54 करोड़ की संपत्ति, जिसमें गोल्ड से लेकर रिवॉल्वर तक

यूपी के 'बाबा' सीएम के पास 1.54 करोड़ की संपत्ति, जिसमें गोल्ड से लेकर रिवॉल्वर तक

गोरखपुर सदर विधानसभा से नामांकन भरते समय कल मुख्यमंत्री योगी ने अपनी संपत्ति की घोषणा करते समय बताया कि मेरे पास गोल्ड से लेकर रिवॉल्वर और राइफल भी है। जानिए पूरा ब्यौरा। 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले, राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने चुनावी हलफनामे में 1.54 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की। सीएम योगी आदित्यनाथ की संपत्ति में कैश, बैंक खातों की शेष राशि और फिक्स डिपॉजिट भी शामिल है। चुनावी हलफनामे में, सीएम ने यह भी घोषणा की कि उनके पास 20 ग्राम वजन की 49,000 रुपये मूल्य की सोने की बाली, रुद्राक्ष की एक सोने की चेन है, जिसका वजन 10 ग्राम है, जिसकी कीमत 20,000 रुपये है। उनके पास 12,000 रुपये की कीमत वाला स्मार्टफोन है।

हलफनामे में कहा गया है कि योगी आदित्यनाथ के पास 1,00,000 रुपये की एक रिवॉल्वर और 80,000 रुपये की राइफल है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि उनके नाम पर कोई गाड़ी नहीं है।

 - Satya Hindi

सीएम ने अपने हलफनामे में बताया है कि उनकी आमदनी वित्त वर्ष 2020-21 में 13,20,653 रुपये, वित्त वर्ष 2019-20 में 15,68,799 रुपये, वित्त वर्ष 2018-19 में 18,27,639 रुपये थी। , वित्त वर्ष 2017-18 में 14,38,670 रुपये और वित्त वर्ष 2016-17 में 8,40,998 रुपये।

अपने हलफनामे में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके पास कोई खेत या गैर-कृषि संपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी कोई देनदारी नहीं है।

योगी आदित्यनाथ के पास साइंस में ग्रैजुएट की डिग्री है।

 - Satya Hindi

गौरतलब है कि गोरखपुर से पांच बार सांसद रहे योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के दौरान गोरखपुर शहरी सीट पर 3 मार्च को मतदान होगा। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को मतदान होगा।

मतों की गिनती 10 मार्च को होगी। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 312 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी. पार्टी ने 403 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में 39.67 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया। समाजवादी पार्टी (सपा) को 47 सीटें, बीएसपी ने 19 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस केवल सात सीटों पर जीत हासिल कर सकी थी।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें