यूपीः कथित चोरी में दलित का चेहरा काला किया, बीजेपी नेता आरोपी
उत्तर प्रदेश के बहराइच में शौचालय की सीट चोरी करने के आरोप में एक दलित व्यक्ति के साथ मारपीट की गई, उसका चेहरा काला कर दिया गया और उसका सिर मुंडवा दिया गया। यह घटना पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई। उसके बाद इसे एनडीटीवी और इंडियन एक्सप्रेस ने रिपोर्ट किया।
बहराइच में राधेश्याम मिश्रा एवं अन्य ने एक SC युवक पर चोरी का आरोप लगाकर उसे खंबे से बांधा, चेहरे पर कालिख पोती और उसका सिर मुड़वाया।
— Suraj Kumar Bauddh (@SurajKrBauddh) October 21, 2022
SC लोगों द्वारा धम्म दीक्षा लेने पर छटपटाने वाले तमाम ब्राह्मण-हिंदू अब मौन क्यों धारण किए हुए हैं?pic.twitter.com/lXwZIGwgT5
एनडीटीवी के मुताबिक बहराइच के अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय बीजेपी नेता राधेश्याम मिश्रा और उनके दो सहयोगियों ने मंगलवार को राजेश कुमार को कथित तौर पर एक पोल से बांध दिया, उनका चेहरा काला कर दिया और उनकी पिटाई कर दी। उन्होंने राजेश पर जिले के हरदी इलाके में एक घर से टॉयलेट सीट चोरी करने का आरोप लगाया।
भीड़ द्वारा 30 वर्षीय दैनिक वेतन भोगी राजेश कुमार के साथ मारपीट करने, उनका चेहरा काला करने और बीच में सिर मुंडवाने के सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।
पुलिस ने कहा कि मिश्रा फरार है, लेकिन उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। राजेश कुमार पर हमले को कैद करने वाले दृश्यों में, भीड़ को जयकार करते और वीडियो रिकॉर्ड करते हुए देखा जा सकता है क्योंकि उनका सिर मुंडा हुआ है और चेहरा काला हो गया है।
राजेश कुमार ने आरोप लगाया कि स्थानीय बीजेपी नेता और उनके समर्थकों ने जातिवादी टिप्पणियां भी कीं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एनडीटीवी को बताया कि आरोपियों के खिलाफ मारपीट, आपराधिक धमकी देने और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति एक्ट में कड़े कानून के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने कहा, दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। अगर उन्हें पीड़ित राजेश कुमार पर चोरी का शक होता तो उन्हें पुलिस के पास आना चाहिए था।