+
यूपी : 55 ज़िलों में 1 जून से लॉकडाउन में छूट

यूपी : 55 ज़िलों में 1 जून से लॉकडाउन में छूट

उत्तर प्रदेश सरकार ने 1 जून से उन ज़िलों में लॉकडाउन में छूट देने का एलान किया है, जहाँ कोरोना के सक्रिय मामले 600 से कम हैं। फिलहाल ऐसे 55 जिले हैं। 

उत्तर प्रदेश सरकार ने 1 जून से उन ज़िलों में लॉकडाउन में छूट देने का एलान किया है, जहाँ कोरोना के सक्रिय मामले 600 से कम हैं। फिलहाल ऐसे 55 जिले हैं। 

यानी, राज्य के बड़े हिस्से में कोरोना लॉकडाउन की पाबंदियों में बड़ी छूट मिलेगी। 

इन जगहों पर 1 जून से कोरोना कर्फ्यू में ढील दी जाएगी। यानी उत्तर प्रदेश के 75 में से 55 ज़िलों में 1 जून से सुबह 7 से शाम 7 बजे तक बाजार खुल सकेंगे। 

लेकिन 20 ज़िले ऐसे हैं, जहां कोरोना कर्फ्यू में कोई ढील नहीं दी जाएगी। ये ज़िले हैं- लखनऊ,मेरठ, सहारनपुर, वाराणसी,ग़ाज़ियाबाद,गोरखपुर,मुजफ्फरनगर,बरेली,नोएडा,बुलंदशहर,झांसी,प्रयागराज,लखीमपुर,सोनभद्र,जौनपुर,बाग़पत,मुरादाबाद,ग़ाज़ीपुर,बिजनोर और देवरिया हैं। इन ज़िलों में पाबंदियों में फिलहाल कोई ढील नहीं दी जाएगी।

जिन ज़िलों में लॉकडाउ में छूट दी जाएगी, वहाँ सरकारी और ग़ैर सरकारी दफ्तर 50 फ़ीसदी हाज़िरी के साथ खुल सकेंगे। वहां काम करने वालो को  रोटेशन पर बुलाया जाएगा, लेकिन एक वक्त में सिर्फ 50 फीसदी लोग ही आफिस जा सकेंगे। इन जगहों पर अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी पूरी तरह पूरे प्रदेश में पहले की तरह काम करते रहेंगे।

कहाँ, कितनी छूट?

उत्तर प्रदेश के इन ज़िलों में स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान पहले की तरह बंद रहेंगे, लेकिन टीचर वहाँ जा सकेंगे। सभी कक्षाओं की ऑनलाइन पढ़ाई की इजाज़त होगी।

बैंक सभी जगह पहले की तरह खुले रहेंगे,  रेस्तरां खोलने की इजाज़त नहीं होगी लेकिन वे होम डिलीवरी कर सकेंगे। हाईवे और एक्सप्रेसवे पर ढाबे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खुल सकेंगे।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें