यूक्रेन का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह, रूसी सैनिकों का बॉर्डर पर तैनात यूक्रेनी सैनिक विरोध नहीं कर रहे हैं
रूस ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया है। मिसाइल गिरने से 7 लोग मारे गए हैं और 9 लोग घायल हुए हैं। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने यूक्रेन के सभी एयरपोर्ट और रनवे को तबाह कर दिया है। खबर है कि यूक्रेनी सीमा रक्षक रूसी सैनिकों को आगे बढ़ाने का विरोध नहीं कर रहे हैं। हालांकि यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने रूस का एक वॉर प्लेन मार गिराया है। लेकिन रूस ने इसका खंडन किया है।
इंटरफैक्स-यूक्रेन समाचार एजेंसी के अनुसार, पूर्वी यूक्रेन में गुरुवार को यूक्रेन के सबसे बड़े हवाई अड्डे बॉरिस्पिल और देश के कई सैन्य ठिकानों पर रूस ने मिसाइलें गिराईं। इस समाचार के लिखे जाने तक बॉरिस्पिला एयरपोर्ट के आसपास तेज धमाके सुने जा रहे हैं। यूक्रेन के इंफ्रास्ट्रक्चर मिनिस्ट्री ने कहा कि वह बॉरिस्पिला से यात्रियों और कर्मचारियों को निकाल रहा है। इससे इस तथ्य की पुष्टि होती है कि बॉरिस्पिला में यूक्रेन को भारी नुकसान झेलना पड़ा है।
यूक्रेन की इन्फ्रास्ट्रक्चर मंत्रालय के बयान से यह संकेत मिलता है कि यूक्रेन के एयरपोर्ट को रूस ने निशाना बनाया है। खबरों में बताया गया है कि रूस ने लुहास्न्क में दो गांवों पर कब्जा कर लिया है। लेकिन इन दोनों गांवों के नाम नहीं बताए गए हैं। रूस के इस दावे का ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने भी अपने सूत्रों से पुष्टि की है कि रूस ने दो दुश्मन गांवों पर कब्जा कर लिया है।