विजय माल्या के प्रत्यर्पण के आदेश, भारत लाएगी सीबीआई
लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने विजय माल्या के प्रत्यर्पण के आदेश दिए हैं। करीब 9000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोपों के चलते माल्या भारत से फ़रार चल रहा है। शराब कारोबारी माल्या अभी जमानत पर है।
London's Westminster Magistrates Court orders the extradition of Vijay Mallya to India pic.twitter.com/jWHj8en88K
— ANI (@ANI) December 10, 2018
सीबीआई अधिकारियों का कहना है कि हमें इस बात का यकीन था कि माल्या को भारत प्रत्यर्पित करने का फ़ैसला आएगा। सीबीआई ने अदालत के फ़ैसले का स्वागत किया है।
CBI welcomes the decision: Central Bureau of Investigation on UK court orders extradition of Vijay Mallya to India https://t.co/BWVBpY7DTn
— ANI (@ANI) December 10, 2018
लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने माल्या को भारत भेजने की इजाज़त दे दी है। भारतीय जाँच एजेंसियाँ माल्या को प्रत्यर्पित कर वापस लाने के लिए लंबे समय से कोशिश कर रही थीं। कोर्ट के बाहर माल्या ने कहा कि मेरे कर्मचारी मेरे लिए सबसे पहले हैं। कर्मचारियों का पैसा देने के लिए पिछले दो साल में मैंने अदालत में दो याचिकाएँ लगाई हैं लेकिन अदालत ने अभी इस पर फ़ैसला नहीं सुनाया है। अगर अदालत मेरे सुझाव को स्वीकार कर लेती है तो कर्मचारियों को भुगतान करने को तैयार हूँ। माल्या ने कहा कि कोर्ट का जो भी फ़ैसला होगा, उसे उसकी लीगल टीम देखेगी और उसके बाद ही आगे का क़दम उठाया जाएगा।
माल्या के प्रत्यर्पण मामले को लंदन कोर्ट ने विदेश मंत्री को सौंपा।
The matter of extradition of Vijay Mallya to India has been referred to the Secretary of State https://t.co/BWVBpY7DTn
— ANI (@ANI) December 10, 2018
अदालत के फ़ैसले पर सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि हम माल्या को जल्द ही भारत लाएँगे और इस केस को ख़त्म करेंगे। एजेंसी ने कहा, सीबीआई के पास अपनी शक्तियाँ हैं और हमने इस मामले पर बहुत मेहनत की। हम क़ानून और तथ्यों के मामले में मजबूत थे और प्रत्यर्पण की दिशा में काम करते हुए हमें सफलता का पूरा विश्वास था।'
CBI spokesperson on Vijay Mallya to be extradited to India: We hope to bring him soon and conclude the case. CBI has its own inherent strengths. We worked hard on this case. We are strong on Law and facts and we were confident while pursuing extradition process pic.twitter.com/OqL79Kl2N6
— ANI (@ANI) December 10, 2018
लंदन की अदालत के फ़ैसले पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि यह भारत के लिए बड़ा दिन है। उन्होंने कहा कि देश के साथ धोखाधड़ी करने वाला कोई भी इंसान बचकर नहीं निकल सकता। जेटली ने कहा कि माल्या को यूपीए की सरकार में फ़ायदा पहुँचाया गया था और एनडीए की सरकार उसे वापस लेकर आएगी।
Arun Jaitley on Vijay Mallya to be extradited to India: Great Day for India. No one who cheats India will go scot free. The judgement of UK’s Court is welcomed. An offender benefited during the UPA. The NDA brings him to book. (File pic) pic.twitter.com/HaZfgka82r
— ANI (@ANI) December 10, 2018
इससे पहले विजय माल्या ने ट्वीट कर कहा था कि वे बैंकों का पैसा लौटाने के लिए तैयार हैं। माल्या ने कहा था कि उसे डिफ़ॉल्टर बताया जा रहा है, जो ठीक नहीं है। भारत में बैंकों की ओर से दबाव बढ़ने पर माल्या ने मार्च 2016 में देश छोड़ दिया था और अप्रैल 2017 से ही वह जमानत पर है। अगर माल्या को भारत लाया जाता है तो उसे मुंबई की आर्थर रोड जेल में रखा जाएगा। इस साल 12 सितंबर को विजय माल्या ने दावा किया था कि 2016 में भारत छोड़ने से पहले उनकी वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाक़ात हुई थी। हालाँकि वित्त मंत्री ने उनके इस दावे को ख़ारिज कर दिया था। माल्या के इस दावे के बाद भारत में काफ़ी हंगामा हुआ था।