+
उद्धव ठाकरे का अमित शाह पर बड़ा हमला, संघ प्रमुख से पूछा- क्या आप सहमत हैं

उद्धव ठाकरे का अमित शाह पर बड़ा हमला, संघ प्रमुख से पूछा- क्या आप सहमत हैं

शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से भाजपा और अमित शाह की राजनीति को लेकर तीखे सवाल पूछे हैं। इससे पहले केजरीवाल ने भी मोदी की उम्र को लेकर और अमित शाह को उनका उत्तराधिकारी बनाये जाने को लेकर सवाल किये थे। उद्धव ने अमित शाह और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे पर कई आरोप लगाये हैं। 

शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बंद कमरे में हुई बैठक में भाजपा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और एनसीपी (सपा) को तोड़ दें। उद्धव ने सीएम एकनाथ शिंदे पर महाराष्ट्र के हित गुजरात को बेचने का आरोप लगाया। 

उद्धव ने रामटेक में अमित शाह को लेकर कई बातें कहीं। उन्होंने मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण भी किया।उद्धव के मुताबिक अमित शाह 8-10 दिन पहले नागपुर और कुछ दिन बाद पुणे आए थे। उन्होंने तब उन्हें  औरंगजेब फैन क्लब का सदस्य बताया था। उन्होंने आरोप लगाया, ''चार दिन पहले वह नागपुर आए और आगामी चुनाव में मुझे और शरद पवार को राजनीतिक रूप से खत्म करने की बात कही।''

उद्धव के शब्द थे-  "मोहन भागवतजी (आरएसएस प्रमुख), क्या आप भाजपा के हिंदुत्व से सहमत हैं? इस भाजपा में गुंडे आ रहे हैं, भ्रष्ट लोग आ रहे हैं। क्या आप इससे सहमत हैं? अमित शाह मुझे और शरद पवार को खत्म करने आ रहे हैं, क्या आप ऐसा करने देंगे ख़त्म? मेरे लोग ही मुझे ख़त्म कर सकते हैं, अमित शाह नहीं। हमारी सरकार सत्ता में आने के बाद मैं महाराष्ट्र में चल रही लूट को बंद कर दूंगा।''

यह महाराष्ट्र शिवाजी महाराज का है... अगर तुमने इसे लूटने की कोशिश की तो लोग तुम्हें नहीं छोड़ेंगे।


-उद्धव ठाकरे, शिवसेना यूबीटी प्रमुख, 29 सितंबर 2024 रामटेक में सोर्सः मीडिया न्यूज

ठाकरे ने कहा, ''वह (शाह) हाल ही में दिल्ली से नागपुर आए थे और पदाधिकारियों से चुनाव में उद्धव और पवार साहब को कमजोर करने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं को तोड़ने के लिए कहा था। लेकिन आप इसे बंद कमरे की बैठकों में क्यों कह रहे हैं, हिम्मत है तो सार्वजनिक रूप से सामने आएं और कहें। अगर दिल्ली वाले मुझे खत्म करने की बात करेंगे तो जनता उन्हें घर बैठा देगी।'

उद्धव ने कहा- यह लड़ाई न तो उनकी है और न ही पवार की। यह लड़ाई महाराष्ट्र को दिल्ली के लोगों द्वारा लूटे जाने से बचाने के लिए है, उन्होंने कहा, “राज्य के लोग तय करेंगे कि चुनाव में किसे खत्म किया जाएगा।”

ठाकरे ने सिंधुदुर्ग के मालवन किले में शिवाजी की मूर्ति ढहने को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की भी आलोचना की और इसे राज्य के लिए शर्मिंदगी बताया। ठाकरे ने कहा कि बीजेपी पूरे महाराष्ट्र को निगलना चाहती है। उन्होंने कहा- “जब मैं मुख्यमंत्री था, क्या आपने एक भी खबर सुनी कि यहां से कोई प्रोजेक्ट गुजरात गया हो? पिछले ढाई साल में, जब से यह मिंधे (शिंदे) मुख्यमंत्री बने हैं, इतने सारे उद्योग गुजरात चले गए हैं। सब कुछ गुजरात ले जाया जा रहा है।''

पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, "मुंबई का आर्थिक केंद्र भी गुजरात ले जाया गया है। हम सिर्फ सत्ता के लिए नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि हमारी लड़ाई महाराष्ट्र की लूट के खिलाफ है।" बता दें कि पड़ोसी राज्य गुजरात के लिए. वेदांता-फॉक्सकॉन ने सितंबर 2022 में अहमदाबाद में ₹1.54 लाख करोड़ के सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट के लिए गुजरात के साथ समझौता किया था। राज्य में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें