+
विपक्ष के INDIA नाम रखते ही हिमंत ने ट्विटर बायो बदला, यूज़रों ने तंज कसे

विपक्ष के INDIA नाम रखते ही हिमंत ने ट्विटर बायो बदला, यूज़रों ने तंज कसे

विपक्षी दलों ने जब से गठबंधन का नाम INDIA रखा है तब से ट्विटर पर जंग छिड़ी हुई है। इस बीच जब हिमंत बिस्व सरमा ने अपने ट्विटर बायो में बदलाव किए तो ट्विटर यूजरों ने जमकर तंज कसे।

विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम INDIA रखा और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने ट्विटर बायो से INDIA शब्द हटा दिया। इसके बदले उन्होंने Bharat शब्द जोड़ दिया। उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर कटाक्ष किया कि अंग्रेजों ने देश का नाम इंडिया रखा था और लड़ाई देश को 'औपनिवेशिक विरासत' से मुक्त कराने के लिए होनी चाहिए। सरमा के इस बयान पर कांग्रेस ने तो कड़ी प्रतिक्रिया दी ही, ट्विटर यूज़रों ने भी ख़ूब तंज कसे।

कांग्रेस ने बुधवार को सरमा पर पलटवार किया। उसने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहिए कि देश में कार्यक्रमों के लिए 'स्किल इंडिया', 'स्टार्ट-अप इंडिया' और 'डिजिटल इंडिया' जैसे नाम किसने दिए।

जयराम रमेश ने कहा, 'क्या असम के सीएम को इतनी जलन है? उनके नए गुरु, श्री मोदी ने हमें स्किल इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया और डिजिटल इंडिया-वर्तमान कार्यक्रमों के लिए सभी नए नाम दिए। उन्होंने विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से 'टीम इंडिया' के रूप में मिलकर काम करने को कहा है। उन्होंने वोट इंडिया की अपील भी की! लेकिन जब 26 राजनीतिक दल अपने गठन को INDIA (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) कहते हैं, तो वह नाराज़ हो जाते हैं और कहते हैं कि इंडिया का उपयोग 'औपनिवेशिक मानसिकता' को दर्शाता है! उन्हें जाकर अपने बॉस को यह बात बतानी चाहिए।'

एक यूज़र द देशभक्त ने लिखा है, 'हिमंत बिस्वा शर्मा ने एक एक युद्धघोष किया है, आशा है कि @BJP4India का शीर्ष नेतृत्व सुनेगा और पार्टी खुद को इस औपनिवेशिक विरासत I-N-D-I-A से मुक्त करना शुरू करेगी। शुरुआत करने के लिए एक अच्छी जगह उनका अपना ट्विटर हैंडल होगा।'

ट्विटर यूज़रों ने हिमंत बिस्व सरमा के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के ट्विटर हैंडल के स्क्रीनशॉट को साझा करते हुए इशारा किया है कि प्रधानमंत्री मोदी के ट्विटर बायो में भी तो प्राइम मिनिस्टर ऑफ़ इंडिया है। 

 - Satya Hindi

नदीम राम अली ने हिमंत बिस्व सरमा के ट्विटर बायो में लोकेशन गुवाहाटी, इंडिया की ओर इशारा करते हुए ट्वीट किया है, 'इंडिया से इतनी नफरत होने लगी तो पाकिस्तान चले जाओ, वहां तो बिना बुलाए पहुंच जाते हो बिरयानी खाने। लेकिन इंडिया का नाम मिटा नहीं सकते अभी भी तुम्हारी टाइमलाइन में है, हिमंत बिस्व सरमा।' 

 - Satya Hindi

2024 के लोकसभा अभियान के लिए 26 विपक्षी दलों ने एकजुट होकर सत्तारूढ़ एनडीए का मुकाबला करने के लिए मंगलवार को 'INDIA' का गठन किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि लड़ाई 'INDIA और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच' होगी।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें