ट्विटर पर 'विराट कोहली कप्तानी छोड़ो' ट्रेंड क्यों किया?
भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप मुक़ाबले में भले ही भारतीय टीम हार गई हो लेकिन विराट कोहली ने दिल जीत लिया! वह मैच के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म को बधाई देते और मुस्कराते नज़र आए। लेकिन इस तसवीर ने भारत में कई लोगों का दिल तोड़ दिया! वे भारत के मैच हारने और पाकिस्तान के जीतने के बाद से तो नाराज़ पहले ही थे, उन लोगों की रही-सही कसर उन तसवीरों ने पूरा कर दिया जिसमें विराट कोहली बाबर आज़म के साथ नज़र आए।
पाकिस्तान ने रविवार को भारत को 10 विकेट से हरा दिया है। इस मैच को लेकर दोनों ही मुल्कों में रोमांच चरम पर था और लोग देर रात तक टीवी सेटों से चिपके रहे। मैच का नतीजा आने के बाद भारत में जहां दर्शक निराश हुए, वहीं पाकिस्तान में जश्न मनाया गया।
हालाँकि भारतीय टीम में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन विराट कोहली ने ही किया। विराट ने 49 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली। भारत ने पहले खेलते हुए सात विकेट खोकर 151 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 31 रन देकर 3 विकेट झटके। आख़िर में पाकिस्तान ने बिना विकेट गँवाए जीत दर्ज कर ली।
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच में हमेशा जितनी कड़ी स्पर्धा खेल के मैदान में रहती है उससे ज़्यादा स्पर्धा दोनों देशों के प्रशंसकों के बीच होती दिखती है। यही इस मैच में भी हुआ और इसके बाद भी ट्विटर पर हो रहा है।
भारत की हार के बाद ट्विटर पर लोगों ने विराट कोहली को निशाने पर लिया। ऋषि राजपूत नाम के यूज़र ने विराट कोहला की दो तसवीरें साझा कर उनपर तंज कसे और 'विराट कोहली कप्तानी छोड़ो' हैशटैग चलाया। इस ट्वीट में एक तसवीर आईपीएल में हारने की बताई गई तो दूसरी तसवीर को पाकिस्तान टीम से हारने की बताई गई और यह जताने की कोशिश की गई कि इस हार के बाद विराट खुश थे।
#विराट_कोहली_कप्तानी_छोड़ो
— ऋषि राजपूत 🇮🇳 (@srishirajIND) October 24, 2021
After loosing IPL Today lost pic.twitter.com/2OnBTe8KNt
दीपा आर्य नाम के यूज़र ने विराट कोहली का मीम बनाकर ट्वीट किया, 'विराट कोहली आज जानबूझकर हारे क्योंकि वह नहीं चाहते कि भारत की जीत के बाद भारतीय पटाखे फोड़ें... ऐसे दिग्गज?'
#विराट_कोहली_कप्तानी_छोड़ो
— Deepa Arya (@KanganaArya) October 24, 2021
Virat Kohli deliberately lost Today becuase he doesn't wants Indians to burst crackers after India's win.. such a legend 🥳#IndvsPak pic.twitter.com/lzGFCFF571
ए 'इंडिया वाले' नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, 'हाल के दिनों में हमने 9 भारतीय सैनिकों और 2 जेसीओ को खो दिया है, ठीक है भारत एक मैच हार गया लेकिन यह ठीक नहीं है कि विराट कोहली ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों के साथ जश्न मनाया।'
Recent days We have lost 9 Indian soldiers and 2 JCOS, it's okay India lost a match but it's not okay virat kohli celebrated with Pakistani crickets #विराट_कोहली_कप्तानी_छोड़ो pic.twitter.com/ASdU9yIBKj
— A( India walle) (@IndiandonArwind) October 25, 2021
हालाँकि, विराट कोहली की इस तसवीर की काफ़ी तारीफ़ भी हो रही है। कहा जा रहा है कि उन्होंने बेहतरीन खेल भावना का प्रदर्शन किया। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि खेल अपनी जगह है लेकिन खेल भावना भी दिखाई जानी चाहिए।
नमल नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा है, 'इस पीढ़ी के दो बेहतरीन, विराट कोहली और बाबर आजम मैच के बाद चैट कर रहे हैं।'
Two finest of this generation, Virat Kohli and Babar Azam having a chat after the match #PAKvIND pic.twitter.com/Q4kMOi6zMA
— Namal🌻🇵🇰 (@Moody_hun_yar) October 24, 2021
वसीफ शेख नाम के यूज़र ने लिखा, 'एक तसवीर जिससे 1.75 अरब लोगों को तुरंत प्यार हो गया।'
A picture 1.75 billion people fell in love with instantly❤️#MaukaMauka #Pakistan_Ek_Eshq_Ek_Junoon #ViratKohli #Dhoni #BCCI #BabarAzam pic.twitter.com/hC1TL5yVvs
— Wasif Sheikh™ (@wasifxkh) October 24, 2021
क्रिकेट मैन2 नाम के यूज़र ने लिखा है, 'मैच के बाद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के प्रयासों की सराहना करते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली- ये चीजें और ये पल क्रिकेट को और खूबसूरत बनाते हैं।'
Indian Captain Virat Kohli Appreciating Babar Azam and Mohammad Rizwan's efforts after the match - This things and this moments makes Cricket is more beautiful. pic.twitter.com/P8ikiq3t3N
— CricketMAN2 (@man4_cricket) October 25, 2021
बता दें कि इस मैच के बाद पत्रकारों से विराट कोहली ने कहा,‘हम ठीक से रणनीति पर अमल नहीं कर सके। यह ओस और पाकिस्तान के गेंदबाजों की वजह से हुआ। उन्होंने गेंद से शानदार शुरुआत की और 20 रन पर 3 विकेट गिरने से हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही। हमें रन चाहिए थे लेकिन उन्होंने हमें कोई मौक़ा नहीं दिया।' इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि यह टूर्नामेंट का सिर्फ़ पहला मैच है, आखिरी नहीं।