मोदी के जन्मदिन पर क्यों ट्रेंड कर रहा 'बेरोज़गार दिवस', 'जुमला दिवस'?
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी की आईटी सेल को कड़ी चुनौती मिली और मोदी की छवि चमकाने में जुटे लोगों को भी। 'राष्ट्रीय बेरोज़गार दिवस', 'मोदी रोज़गार दो' और 'जुमला दिवस' जैसे हैशटैग ट्रेंड करते रहे। इन हैशटैग का इस्तेमाल करने वालों में अधिकतर युवा शामिल थे। कांग्रेस सहित दूसरे विपक्षी दलों ने भी ट्वीट किया। युवाओं ने रोज़गार मांगे। रिकॉर्ड बेरोज़ग़ारी की बात की। प्रधानमंत्री मोदी के ही रोज़ग़ार देने के वादे को याद दिलाया। उनके बयान वाले वीडियो पोस्ट की। मोदी के पकोड़े तलने वाले बयान पर तंज कसे। डीजल-पेट्रोल-रसोई गैस की बढ़ती क़ीमतों का ज़िक्र किया। इसके उलट बीजेपी समर्थकों ने 'हैप्पी बर्थडे मोदीजी' ट्रेंड कराकर प्रधानमंत्री के कार्यों का गुणगान किया और उनकी छवि चमकाने की कोशिश की।
वैसे, युवाओं के सोशल मीडिया पर अभियान से पहले ही बीजेपी ने बड़े पैमाने पर प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर 'छवि चमकाने' का अभियान शुरू कर दिया था।
बीजेपी ने अख़बारों में लेख लिखकर प्रधानमंत्री को 'महान सुधारक' और 'स्वप्न दृष्टा' बताया। अख़बारों में कई-कई पेज के विज्ञापन दिए गए। बीजेपी ने सोशल मीडिया पर भी अभियान छेड़ा। बीजेपी ने वीडियो साझा किया है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को 'एक स्वप्न दृष्टा', 'एक सुधारक' बताया गया है। इसमें देश के इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर स्वास्थ्य, टीकाकरण, खेल, महिला विकास, संस्कृति और आर्थिक विकास के दावे किए गए हैं। इसमें भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने के प्रयास की बात कही गई है। ऐसा तब है जब इन मुद्दों पर मोदी सरकार की जबरदस्त आलोचना होती रही है। ख़ासकर देश की ख़राब आर्थिक हालात के लिए तो सरकार की चौतरफ़ा आलोचना होती रही है।
बीजेपी के इस छवि चमकाने वाले अभियान के विरोध में युवाओं ने ट्विटर पर देश की ख़राब होती स्थिति की तसवीर पेश करने की कोशिश की। 'जुमला दिवस' मनाने की घोषणा करने वाले 'युवा हल्ला बोल' ने वह वीडियो साझा किया है जिसमें प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदी ने रोज़ग़ार देने के कई भाषण दिए थे। वह उस वीडियो में हर गली-मोहल्ले में रोज़ग़ार देने के वादे करते सुने जा सकते हैं।
जन्मदिन की शुभकामनाएं @narendramodi जी
— Yuva Halla Bol (@yuvahallabol) September 17, 2021
आपको अपने ये वादे याद हैं?
हम युवा तो भूल ही नहीं पाते इसीलिए आपके जन्मदिन पर ये वीडियो आपको भेंट है..
📽️@rishav_ranjan18🎥#HappyBdayModiji#मोदी_रोजगार_दो pic.twitter.com/hzUmnKCzQa
पुनीत कुमार सिंह नाम के एक यूज़र ने पढ़े-लिखे युवाओं के पकोड़ने तलने की एक तसवीर साझा करते हुए लिखा है कि भारत 45 साल में सबसे ज़्यादा बेरोज़ग़ारी झेल रहा है...!
India is now suffering from Highest unemployment 45 years..!#राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस #NationalUnemploymentDay#मोदी_रोजगार_दो pic.twitter.com/OhD5wLfGVT
— Puneet Kumar Singh (@puneetsinghlive) September 17, 2021
गोविंद मिश्रा नाम के एक यूज़र ने कई तसवीरें साझा करते हुए लिखा है कि उन्होंने 'जुमला दिवस' पर जुमलों का केक काटकर प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन मनाया।
जुमला दिवस पर #महराजगंज में हो रहे कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। यहां के युवाओं ने जबरदस्त तरीके से जुमलेबाज प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन मनाया।
— Govind Mishra (@_govindmishra) September 17, 2021
जुमलों का केक काटकर युवाओं ने बेरोजगारी, निजीकरण और महंगाई का विरोध किया।#JumlaDiwas #जुमला_दिवस#मोदी_रोजगार_दो#NationalUnemploymentDay pic.twitter.com/npeLR0yhBv
जर्नलिस्ट किशन गुप्ता नाम के यूज़र ने तसवीरें ट्वीट कर लिखा कि युवा हल्ला बोल यूपी टीम द्वारा 'जुमला दिवस' मनाया गया।
@YuvaHallaBolUP के टीम द्वारा आज 17 सितंबर को "जुमला दिवस" मनाया गया @_govindmishra @1AshishSony @yuvahallabol @yuvahallabol @suryapsingh_IAS pic.twitter.com/DYOJ0T2bes
— Journalist Kishan Gupta (@KishanGupta2001) September 17, 2021
कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने 'नेशनल अनएंप्लोयमेंट डे' लिखे बड़े बैनर वाले एक वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट किया है, 'मोदी जी आपको बधाई। तमिलनाडु यूथ कांग्रेस की तरफ़ से।'
Happy Birthday to you Modi ji.
— Srinivas BV (@srinivasiyc) September 17, 2021
Best regards - Tamil Nadu Youth Congress.#राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस #NationalUnemploymentDay @TN_PYC @Hassan_tnpyc pic.twitter.com/VEzISfuxXn
आशुतोष मिश्रा ने बेरोज़ग़ारी के कारण आत्महत्याओं के बढ़ने की एनसीआरबी की एक रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए लिखा है कि आख़िर क्यों युवा ऐसे क़दम उठाने को मजबूर हुए हैं।
#राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस#राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस
— आशुतोष मिश्रा (@maharshi_Ji_) September 17, 2021
NCRB date really depicts what is the real situation regarding unemployment on the ground and why unemployed youth are taking severe step. pic.twitter.com/gPOHKz9Iws
प्रदीप पटेल नाम के एक यूज़र ने लिखा है, '3 साल से अधिक हो गए हैं, लेकिन #SSCGD2018 के सभी मेडिकल फिट उम्मीदवारों को नियुक्ति नहीं दी गई है। प्रधानमंत्री जी, मैं आपसे इन उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए एक आदेश जारी करने का अनुरोध करता हूँ।'
It's over 3 years, but all the Medical fit Candidates of #SSCGD2018 has not been given appointment. Prime minister @narendramodi Ji, i request you to issue an order for appointment these candidates. #NationalUnemploymentDay #JumlaDiwas #मोदी_रोजगार_दो #JumlaUnempoymentDay 👏💪🏻 pic.twitter.com/lC6s19ughR
— PRADEEP PATEL अर्द्धसैनिक युवा 🗨️🇮🇳 (@PRADEEPPATEL06) September 17, 2021
बिपिन भारती नाम के एक यूज़र ने डीजल-पेट्रोल, एलपीजी और जीडीपी को लेकर तंज कसे हैं।
ईश्वर आपकी उम्र पेट्रोल की कीमत तक पहुँचाए, आप LPG की तरह दिन दूनी, रात चौगनी तरक्की करें। आपके दुख GDP की तरह धरती में समा जाएं। जो दुश्मन आपकी तरफ बढ़े, रुपये की तरह औंधे मुँह गिरे। आपका यश पाँच किलो अनाज की तरह घर घर पहुँचे। #राष्ट्रीय_बेरोजगारी_दिवस #JumlaDiwas@yuvahallabol pic.twitter.com/nFg4b16D03
— Bipin Bharti (@Bipi9bharti) September 17, 2021
बता दें कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर कांग्रेस की यूथ विंग 'राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस' के रूप में मना रही है। कांग्रेस की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया है कि ऐसा देश में बढ़ती बेरोज़ग़ारी को देखते हुए किया जा रहा है। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने कहा था, 'मोदी सरकार 2 करोड़ रोजगार प्रति वर्ष देने के बड़े-बड़े वादे कर सत्ता में आई थी, पर आज केंद्र सरकार रोजगार के मुद्दे पर पूरी तरह मौन है।'
युवाओं के लिए रोज़गार की मांग उठाने वाले एक राष्ट्रीय युवा आंदोलन 'युवा हल्ला बोल' ने पहले ही 17 सितंबर को 'जुमला दिवस' मनाने की घोषणा की थी। इसके तहत इसने सोशल मीडिया पर अभियान चला रहे हैं और अलग-अलग क्षेत्रों में रैली भी निकाल रहे हैं।