ट्विटर ने जॉर्ज को श्रद्धांजलि देने वाले ट्रंप के वीडियो कैंपेन को रोका; मुक़दमा भी दर्ज
ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के हाल ही में मारे गए अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लायड की मौत पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वाले वीडियो कैंपेन को रोक दिया है। फ्लायड की मौत के बाद हज़ारों की संख्या में अश्वेत नागरिक सड़कों पर उतर पड़े थे और उनकी पुलिस के साथ मुठभेड़ भी हुई। अभी भी अमेरिका का माहौल बेहद तनावपूर्ण है।
यह वीडियो 3.40 मिनट का है और तीन जून को ट्वीट किया गया था। ट्विटर ने कहा है कि ट्रंप के कैंपेन का यह वीडियो कॉपीराइट के नियमों को प्रभावित करता है। ट्विटर को इस बारे में शिकायत मिली थी।
इस वीडियो में ट्रंप कह रहे हैं कि उन्हें फ्लायड की मौत का दुख है और उन्होंने इसे गंभीर त्रासदी बताया है। वीडियो में वह लोगों से लेफ़्ट समूहों द्वारा की जा रही हिंसा और अराजकता के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने के लिए कहते हैं। इस वीडियो में दंगों और लूट की क्लिप के अलावा पुलिस अफ़सरों को लोगों के गले मिलते हुए भी दिखाया गया है।
ट्विटर के साथ ट्रंप का हाल ही में खासा विवाद हो चुका है। ट्विटर ने पिछले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा मेल-इन वोटिंग को गलत बताते हुए ट्वीट किया था, इसके बाद ट्विटर के सीईओ डोर्से और ट्रंप आमने-सामने आ गए थे। ट्रंप ने इसे लेकर ट्विटर को बंद करने की धमकी दी थी।
अमेरिकी नागरिक अधिकार समूहों ने ट्रंप के ख़िलाफ़ मुक़दमा भी दर्ज कराया है। यह मुक़दमा सुरक्षा बलों द्वारा व्हाइट हाउस के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर मिर्च बम और धुएं के गोलों का इस्तेमाल करने को लेकर दर्ज कराया गया है।
मिनियोपोलिस में मारे गए जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद से ही अमेरिका में विद्रोह के स्वर तेज हैं और इस हिंसा में अच्छा खासा नुक़सान हो चुका है।