+
दिल्ली का तीसरा सबसे बड़ा हॉटस्पॉट तुग़लक़ाबाद, 38 कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली का तीसरा सबसे बड़ा हॉटस्पॉट तुग़लक़ाबाद, 38 कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली के तुग़लक़ाबाद एक्सटेंशन इलाक़े में 38 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

दिल्ली के तुग़लक़ाबाद एक्सटेंशन इलाक़े में 38 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही यह इलाक़ा राष्ट्रीय राजधानी का सबसे तीसरा सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन गया।  

दक्षिण दिल्ली के इस इलाक़े में संक्रमित पाए गए इन सभी लोगों को क्वरेन्टाइन में भेज दिया गया है। स्वास्थ्य अधिकारी इन लोगों के संपर्क में आए तमाम लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि यह जाँच की जा सके उनमें से कितने लोगों को संक्रमण हो चुका है।

इस इलाक़े से कुल 94 लोगों की कोरोना जाँच गई। इसके बाद तुग़लक़ाबाद एक्सटेंशन की कई सड़कें बंद कर दी गईं। 

दिल्ली का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट निज़ामुद्दीन है। वहाँ तबलीग़ी जमात के एक धार्मिक सम्मेलन में भाग लेने वाले एक हज़ार से अधिक लोगों को पॉजिटिव पाया गया था। 

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,553 नये मामले मामले आए हैं, 36 लोगों की मौत हुई। देश में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 17,265 तक पहुँची। देश में अब तक 547 लोगों की मौत हुई और 2546 लोग पूरी तरह ठीक हो गए।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें