+
कोरोना पर चीनी मूल के पत्रकार के सवाल से बिफरे ट्रंप, लगा नस्लवाद का आरोप

कोरोना पर चीनी मूल के पत्रकार के सवाल से बिफरे ट्रंप, लगा नस्लवाद का आरोप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप चीनी मूल के एक अमेरिकी पत्रकार के सवाल से इतने नाराज़ हो गए कि प्रेस कॉन्फ्रेंस यकायक बीच में ही ख़त्म कर दी।

कोरोना से लोगों की मौत रोकने में नाकाम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप चीनी मूल के एक अमेरिकी पत्रकार के सवाल से इतने नाराज़ हो गए कि प्रेस कॉन्फ्रेंस यकायक बीच में ही ख़त्म कर दी और वहाँ से चले गए। 

यह घटना सोमवार को व्हाइट हाउस में नियमित होने वाली प्रेस ब्रीफिंग की है।

ट्रंप के गुस्से की वजह

डोनल्ड ट्रंप ने बहुत ही ज़ोर देकर कहा कि किसी दूसरे देश की तुलना में अमेरिका में अधिक कोरोना जाँच की जा रही है। इस पर वहाँ मौजूद सीबीएस की रिपोर्टर वीजिया जियांग ने पूछा, 'इससे क्या फ़र्क पड़ता है यह अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्द्धा क्यों मची हुई है जबकि रोज़ाना अमेरिकी नागरिकों की मौत हो रही है' 

इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने जवाब दिया,

'वे पूरी दुनिया में जान गँवा रहे हैं। और शायद आपको यह सवाल चीन से पूछना चाहिए। मुझसे नहीं, चीन से यह सवाल कीजिए, ठीक है न'


डोनल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति, अमेरिका

जियांग ने इस पर पूछा कि वह इस तरह की बात उससे क्यों कह रहे हैं। जियांग चीनी मूल की अमेरिकी हैं और वेस्ट वर्जीनिया राज्य की रहने वाली हैं। 

इस पर ट्रंप ने कहा कि वह यह बात हर उस आदमी से कहेंगे जो इस तरह की शरारतपूर्ण सवाल करेगा। 

तमतमाए ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ख़त्म कर दी

इसके बाद उन्होंने एक दूसरे रिपोर्टर से सवाल पूछने को कहा, लेकिन जब उसने सवाल पूछना शुरू किया तो अमेरिकी राष्ट्र्पति ने उसे बीच में ही रोक दिया और किसी और से सवाल करने को कहा। जब उस महिला रिपोर्टर ने कहा कि सवाल तो उससे पूछने को कहा गया, ट्रंप गुस्सा हो गए। उन्होंने धन्यवाद कहा और वहाँ से निकल गए। 

पर्यवेक्षकों का कहना है कि राष्ट्रपति ट्रंप का इस तरह उखड़ना नया नहीं है। वह इस तरह इसके पहले भी कई बार कर चुके हैं।

लेकिन इस प्रेस ब्रीफिंग में ख़ास बात यह है कि सवाल करने वाली महिला पत्रकार वीजिया जियांग चीनी मूल की हैं।

निशाने पर चीनी मूल के लोग

डोनल्ड ट्रंप कोरोना वायरस के लिए चीन को इस तरह ज़िम्मेदार ठहराते हैं कि वह चीनी मूल के अमेरिकी नागरिकों को भी नहीं बख़्शते हैं। बीते महीने उनके प्रचार टीम ने एक वीडियो बनाया, जिसमें चीनियों को निशाने पर लेने के अति उत्साह में चीनी मूल के एक अमेरिकी नागरिक को ही दिखा दिया। वह व्यक्ति वॉशिंगटन राज्य का पूर्व गर्वनर, चीन में पूर्व अमेरिकी राजदूत और पूर्व उप विदेश मंत्री रह चुका है। वे हैं गैरी लॉक। 

चीनी मूल की रिपोर्टर जियांग से इस तरह के व्यवहार को चीन और चीनी मूल के लोगों के प्रति विद्वेष से जोड़ कर देखा जा रहा है।

इसके तुरन्त बाद ट्विटर पर #StandWithWeijiaJiang ट्रेंड करने लगा। राष्ट्रपति ट्रंप पर नस्लवाद के आरोप लगे और लोगों ने खुले आम रिपोर्टर का समर्थन किया। 

मामला सिर्फ उस रिपोर्टर तक सीमित न रहा। अमेरिकी राष्ट्रपति पर नस्लवाद का आरोप लगा, सीनेटर चक शूमर जैसे राजनेताओं ने भी ट्रंप की आलोचना की। जापानी मूल के अमेरिकी अभिनेता और 'स्टार ट्रेक' के सुपर स्टार जॉर्ज ताकेई ने भी ट्रंप पर नस्लवाद का आरोप लगाया।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें