राष्ट्रपति रहने तक ट्रंप के फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम खाते बंद रहेंगे
कैपिटल बिल्डिंग यानी अमेरिकी संसद भवन हिंसा मामले में निशाने पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम से एक और झटका लगा है। पहले इन दोनों सोशल मीडिया साइटों ने 24 घंटों के लिए उनके खाते बंद किए थे, लेकिन अब इसे अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया है। यदि अनिश्चित काल के लिए फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम के उनके खाते बंद नहीं भी रहेंगे तो कम से कम जब तक उनका राष्ट्रपति का कार्यकाल रहेगा तब तक तो उनके खाते बंद रहेंगे ही। फ़ेसबुक के प्रमुख मार्क ज़ुकरबर्ग ने ही इसकी घोषणा की है। हिंसा के बाद ट्विटर ने भी उनके खाते को बंद कर दिया था।
कैपिटल बिल्डिंग हिंसा के बाद हुई अमेरिकी संसद की कार्यवाही में भावी राष्ट्रपति डेमोक्रेट जो बाइडन के राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ़ हो गया है। 20 जनवरी को वह पूरी तरह से राष्ट्रपति का पदभार संभाल लेंगे। यानी कम से कम 20 जनवरी तक ट्रंप फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम के अपने खाते इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
फ़ेसबुक ने कहा है, 'हमारा मानना है कि राष्ट्रपति ट्रम्प को इस अवधि के दौरान हमारी सेवा का उपयोग जारी रखने की अनुमति देने के जोखिम बहुत अधिक हैं, इसलिए हम अपने फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम खातों पर अनिश्चित काल के लिए और कम से कम अगले दो हफ़्ते के लिए पाबंदी को आगे बढ़ाते हैं।'
We believe the risks of allowing President Trump to continue to use our service during this period are simply too great, so we are extending the block we have placed on his Facebook and Instagram accounts indefinitely and for at least the next two weeks. pic.twitter.com/JkyGOTYB1Z
— Facebook Newsroom (@fbnewsroom) January 7, 2021
फ़ेसबुक ने जो ट्वीट किया है उसमें मार्क ज़ुकरबर्ग का बयान भी है। ज़ुकरबर्ग ने लिखा है, 'पिछले 24 घंटों की चौंकाने वाली घटनाएँ स्पष्ट रूप से दिखाती हैं कि राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प कार्यालय में अपने शेष बचे समय का उपयोग अपने निर्वाचित उत्तराधिकारी जो बाइडन को सत्ता के शांतिपूर्ण और वैध हस्तांतरण को कमज़ोर करने के इरादे से करना चाहते हैं।'
उन्होंने आगे लिखा, 'कैपिटल बिल्डिंग में अपने समर्थकों के कार्यों की निंदा करने के बजाय अपने मंच का इस्तेमाल उन्हें माफ करने के उनके फ़ैसले ने अमेरिका और दुनिया भर में लोगों को परेशान किया है। हमने कल इन बयानों को हटा दिया क्योंकि हमने निर्णय लिया कि उनका प्रभाव - और उनका संभावित इरादा- आगे की हिंसा को भड़काने के लिए होगा।'
बता दें कि अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन के शहर कैपिटल हिल में सांसदों की बैठक करने वाली जगह का नाम यूएस कैपिटल या कैपिटल बिल्डिंग है। यहीं पर जो बाइडन की जीत को प्रमाण पत्र मिलने से पहले ट्रंप ने वाशिंगटन में एक रैली में कथित तौर पर भड़काऊ भाषण दिया। इसमें उन्होंने कहा था कि 'हम कभी हार नहीं मानेंगे।' उन्होंने भीड़ को भड़काते हुए कहा, 'आप कमज़ोरी से अपना देश फिर हासिल नहीं कर सकते।' ट्रंप ने भीड़ को कैपिटॉल की ओर कूच करने को कहा।
आशुतोष की बात में देखिए, क्या अमेरिका गृहयुद्ध की तरफ़ बढ़ रहा है?
ट्रंप के भाषण के बाद ही उनके समर्थकों ने कैपिटल बिल्डिंग में घुसने की कोशिश की और हिंसात्मक प्रदर्शन किया। ट्रम्प समर्थक प्रदर्शनकारियों द्वारा कैपिटल बिल्डिंग में घुसने और हिंसा किये जाने को जो बाइडन को राष्ट्रपति नियुक्त करने में संसद की कार्यवाही में बाधा डालने के प्रयास के तौर पर देखा गया। इस हिंसा में कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई।
कैपिटल बिल्डिंग हिंसा के बाद ट्विटर, फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का एकाउंट बंद कर दिया। ऐसा शायद पहली बार है कि किसी राष्ट्र के प्रमुख का सोशल मीडिया एकाउंट इतने बड़े स्तर पर ब्लॉक किया गया हो। सोशल मीडिया साइटों ने यह कार्रवाई इसलिए की क्योंकि ट्रंप के 'उकसावे' वाले भाषण के कुछ घंटे बाद ही हिंसा हुई थी।