विपक्षी एकता: पटना पहुँचीं ममता बोलीं- 'एक परिवार की तरह लड़ेंगे'
विपक्षी एकता को लेकर शुक्रवार को होने वाली बैठक के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पटना पहुँचीं। उन्होंने आज पटना में आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव से उनके आवास पर मुलाक़ात की। वहाँ ममता बनर्जी ने पत्रकारों को संबोधित किया और विपक्षी एकता को लेकर कहा कि वे एक परिवार की तरह लड़ेंगे।
ममता का यह बयान तब आया है जब कुछ नेताओं के बयानों से तो कुछ नेताओं के बैठक में शामिल नहीं होने से विपक्षी एकता को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। अरविंद केजरीवाल तो पटना पहुँच चुके हैं लेकिन समझा जाता है कि उन्होंने कांग्रेस को दिल्ली अध्यादेश के मुद्दे पर विपक्षी एकता के कथित बहिष्कार की चेतावनी दी है। आरएलडी नेता जयंत चौधरी के बैठक में शामिल नहीं होने पर भी कुछ इसी तरह के कयास लगाए गए। अभी दो दिन पहले ही जब नीतीश तमिलनाडु नहीं जा सके थे तो स्टालिन को लेकर अलग-अलग कयास लगाए गए थे। हालाँकि इन दोनों नेताओं- जयंत और स्टालिन ने उन कयासों को खारिज कर दिया।
इस बीच ममता बनर्जी ने गुरुवार को विश्वास जताया कि विपक्षी दल एक परिवार की तरह लड़ेंगे और भाजपा से 'आमने-सामने' मुकाबला करेंगे।
हालाँकि, टीएमसी प्रमुख ने अपने राज्य में वामपंथियों के साथ कांग्रेस के गठबंधन और दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण के अध्यादेश पर समर्थन नहीं मिलने पर आम आदमी पार्टी की 'वॉकआउट' की धमकी के बारे में अपनी आपत्तियों से जुड़े सवालों को टाल दिया।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार ममता ने संवाददाताओं से कहा, 'मैं यह नहीं कह सकती कि कल की बैठक में क्या होगा। लेकिन मुझे यकीन है कि हम सभी एक परिवार की तरह, आमने-सामने भाजपा से लड़ने के लिए यहां हैं।'
ममता बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास के बाहर बोल रही थीं, जहां उन्होंने उनके पिता और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से मुलाकात की। ममता बनर्जी ने कहा, 'लालू जी के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है। बेचारे को जेल भेज दिया गया और उन्हें काफी समय अस्पताल में बिताना पड़ा।'
West Bangal CM Honourable @MamataOfficial Ji visits RJD president Sh. @laluprasadrjd Ji. @AITCofficial pic.twitter.com/jk0D8KUwC7
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) June 22, 2023
बता दें कि 23 जून के लिए विपक्षी एकता का मंच पटना में सजकर तैयार है। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, अरविंद केजरीवाल सहित कई नेता पटना पहुँच चुके हैं। कांग्रेस ने अभी पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के पटना जाने का कार्यक्रम जारी नहीं किया है लेकिन समझा जाता है कि दोनों नेता एक साथ शुक्रवार को पटना पहुँचेंगे।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता के लिए पिछले कुछ महीनों से लगातार विपक्षी नेताओं से मुलाक़ात कर रहे हैं। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाक़ात की थी। आप ने पहले विपक्षी एकता के लिए हामी भरी थी, लेकिन अब दिल्ली अध्यादेश पर कांग्रेस के रुख को देखते हुए धमकी दी है।