+
युवती की आत्महत्या, आरोपों के घेरे में शिवसेना के मंत्री!

युवती की आत्महत्या, आरोपों के घेरे में शिवसेना के मंत्री!

टिकटॉक स्टार पूजा चव्हाण नामक एक लड़की ने आत्महत्या कर ली है और इससे नाम जुड़ रहा है मंत्री व शिवसेना नेता संजय राठौड़ का।

महाराष्ट्र में बंजारा समाज की एक युवती की आत्महत्या को लेकर राजनीति गर्म है। कारण इस युवती की आत्महत्या से प्रदेश के वन मंत्री शिवसेना नेता संजय राठौड़ का नाम जोड़ा जा रहा है। अभी एक महीने पहले ही राज्य सरकार के एक और मंत्री राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता धंनजय मुंडे पर भी एक महिला ने बलात्कार के आरोप लगाए थे। लिहाज़ा विपक्षी भारतीय जनता पार्टी युवती के आत्महत्या प्रकरण पर सरकार के ख़िलाफ़ आक्रामक है। 

इस मामले में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि दोषी व्यक्ति के ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी, लेकिन बिना जाँच किसी को दोषी कहना उचित नहीं होगा। ठाकरे के बयान के बाद संजय राठौड़ के इस्तीफ़े की अटकलों पर विराम लगता दिखाई दे रहा है।

वैसे, इस मामले में उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा है कि पुलिस मामले की जाँच कर रही है। संजय राठौड़ विदर्भ क्षेत्र में शिवसेना के प्रभावी नेता हैं और पिछली सरकार में भी मंत्री थे। चार बार से लगातार चुनाव जीत रहे राठौड़ की बंजारा समाज पर अच्छी पकड़ बतायी जाती है और शायद यही कारण है कि समाज के कई नेता भी उनके बचाव में खड़े हो गए हैं। 

शनिवार को यवतमाल में बंजारा समाज समन्वय समिति की बैठक हुई जिसमें कहा गया कि राठौड़ को बदनाम करने का षडयंत्र किया जा रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ज़रूरत पड़ी तो समाज सड़क पर उतरकर आंदोलन भी करेगा। 

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल, विरोधी पक्ष नेता प्रवीण दरेकर, पंकजा मुंडे, चित्रा वाघ समेत बीजेपी के अनेक नेता इस मामले में नए नए बयान दे कर मुख्यमंत्री व सरकार को घेर रहे हैं। आरोप लगा रहे हैं कि सबूतों के बावजूद मंत्री के ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं हो रही है।

मामले की हक़ीक़त क्या है? क्या सच बाहर आएगा? आएगा भी या नहीं यह अभी से नहीं कहा जा सकता।

लेकिन एक कटु सत्य है कि हमारे देश में इस तरह के प्रकरण मीडिया में सुर्खियाँ तो बटोर लेते हैं लेकिन उनका सच सामने नहीं आता। 

राजस्थान के कैबिनेट मंत्री महिपाल मदेरणा और भँवरी देवी मामले को छोड़ दें तो शायद ही कोई ऐसा प्रकरण हो जिसमें नेता को सज़ा मिली हो। राजनीतिक गलियारों में ऐसे क़िस्से अक्सर गूँजते रहते हैं। मंत्री व शिवसेना नेता संजय राठौड़ का नाम जिस मामले से जुड़ रहा है वह है टिकटॉक स्टार पूजा चव्हाण की आत्महत्या। 

बंजारा समाज की यह लड़की पुणे में अंग्रेज़ी सीख कर कैरियर की नयी बुलंदियों को छूने का ख्वाब देख रही थी और अचानक एक दिन जिस इमारत में रहती थी उसकी तीसरी मंजिल से कूद कर अपनी जान दे दी। इस प्रकरण में कथित रूप से 12 ऑडियो क्लिप्स सोशल मीडिया से लेकर वाट्सऐप पर वायरल हो रहे हैं। इन ऑडियो में कहा जा रहा है कि मंत्री व शिवसेना नेता संजय राठौड़ अपने किसी कार्यकर्ता को एक लड़की को समझाने की बात कह रहे हैं। कार्यकर्ता टेप में बता रहा है कि लड़की गर्भवती हो चुकी है और उस वजह से वह बहुत परेशान है।

बीड ज़िले की रहने वाली 22 वर्ष की पूजा टिकटॉक स्टार थी। बंजारा समाज की यह लड़की अपनी लोकप्रियता के चलते अनेक कार्यक्रमों में दिखाई देती थी। पुणे के हडपसर में स्पोकन इंग्लिश की क्लास में पढ़ती थी।

पूजा का मानना था कि यदि वह अंग्रेज़ी में अच्छी तरह से बोलना सीख जायेगी तो ग्लैमर की दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल कर लेगी। उसकी आत्महत्या के बाद विवादों का दौर शुरू हो गया है। इन आरोपों के बीच पूजा की बहन दिव्या चव्हाण ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। दिव्या ने लिखा है कि उसकी बहन ‘बाघिन’ यानी शेरनी थी। देख रही हूँ पिछले कुछ दिन से कुछ लोग बिना जानकारी के कुछ भी पोस्ट कर रहे हैं। मेरी बहन इतनी कमज़ोर नहीं थी कि वह आत्महत्या कर ले। इस घटना से मुझे पहले ही उसकी आत्महत्या का दुःख है, अपने माँ-पिता को संभालना है। ऐसी पोस्ट शेयर कर हमारी परेशानियाँ नहीं बढ़ाएँ, इससे पूजा को न्याय नहीं मिलेगा। लेकिन इस आत्महत्या को लेकर महाराष्ट्र में राजनीति गर्म है।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें