+
राम मंदिर से जुड़े बयानों पर प्रज्ञा ठाकुर को मिलीं धमकियाँ

राम मंदिर से जुड़े बयानों पर प्रज्ञा ठाकुर को मिलीं धमकियाँ

राम मंदिर से जुड़े बयानों पर भोपाल की बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को अज्ञात फ़ोन से धमकियाँ मिल रही हैं। बुधवार सुबह साध्वी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

भोपाल की बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को अज्ञात फ़ोन से धमकियाँ मिल रही हैं। इसकी रिपोर्ट बुधवार सुबह साध्वी ने भोपाल पुलिस में दर्ज कराई है। धमकियाँ अयोध्या में निर्मित होने वाले राम मंदिर निर्माण कार्य से जुड़े बयानों को लेकर मिलने की बात साध्वी ने अपनी शिकायत में कही है।

अयोध्या में बहुप्रतीक्षित राम मंदिर निर्माण का कार्य पाँच अगस्त से शुरू होने जा रहा है। राम मंदिर निर्माण प्रक्रिया के लिए आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या जाएँगे। यूपी की सरकार इस आयोजन को लेकर पूरी शिद्दत से जुटी हुई है।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से जुड़े आंदोलन और बाबरी मसजिद ढाँचा ढहाये जाने में मध्य प्रदेश की भूमिका सुर्खियों में रही थी। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और फायरब्रांड नेता उमा भारती बाबरी मसजिद विध्वंस के उपक्रम में अगली पंक्ति में रही थीं। मध्य प्रदेश के ही बीजेपी नेता (बाबरी विध्वंस के वक़्त बजरंग दल में होते थे) जयभान सिंह पवैया का रोल भी अहम रहा था। ऐसी सूचना है कि दोनों को ही राममंदिर निर्माण से जुड़े पाँच अगस्त के कार्यक्रम में अयोध्या आमंत्रित किया गया है।

बहरहाल, राममंदिर निर्माण कार्य शुरू होने के पहले इस मसले पर मध्य प्रदेश फिर सुर्खियों में है। भोपाल की सांसद और राम मंदिर निर्माण की बड़े पैराकारों में से एक साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने उन्हें धमकियाँ मिलने की शिकायत आज भोपाल पुलिस से की है।

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का दावा है कि राम मंदिर निर्माण से जुड़े बयानों को लेकर अज्ञात फ़ोन से उन्हें कई बार धमकियाँ दी गई हैं। बयान वापस लेने को भी कहा गया है। अज्ञात आरोपियों ने उन्हें गालियाँ दी हैं। देख लेने और अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी भी दी है।

प्रज्ञा ठाकुर की शिकायत पर कमला नगर पुलिस स्टेशन ने अज्ञात आरोपी के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है। जो फ़ोन नंबर साध्वी ने अपनी शिकायत में पुलिस को दिया है, उसकी और धमकी देने वाली की खोजबीन भी शुरू कर दी गई है।

यह बयान दिया था साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने तीन दिन पहले अपने एक बयान में कहा था कि ‘पाँच अगस्त को अयोध्या मंदिर निर्माण कार्य आरंभ होने जा रहा है। पीएम मोदी भी इसमें शामिल होंगे। पाँच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण कार्य आरंभ वाले दिन सभी लोग अपने घरों में पाँच दिये जलायें।’ प्रज्ञा सिंह ने इसके अलावा कोरोना को ख़त्म करने के लिए 25 जुलाई से पाँच अगस्त तक हर दिन शाम 7 बजे पाँच बार हनुमान चालीसा का पाठ करने की अपील भी लोगों से की थी। 

पहले भी धमकी वाला ख़त मिला था

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को कुछ महीने पहले डाक से एक लिफाफा मिला था। लिफाफे में संदिग्ध सफेद पाउडर मिला था। लिफाफे में धमकी वाला एक ख़त भी मिला था

पुलिस में रिपोर्ट कराई गई थी। पुलिस ने पड़ताल के बाद महाराष्ट्र के उस युवक को पकड़ लिया था, जिसने साध्वी को धमकी भरा ख़त और संदिग्ध क़िस्म का पाउडर भेजा था। पड़ताल में सामने आया था कि ख़त और पाउडर भेजने वाले युवक ने पारिवारिक क़लह के चलते क़दम उठाया था। वह अपनों को फँसाना चाहता था, लेकिन ख़ुद की पुलिस के हत्थे चढ़ गया था।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें