असम में 82%, बंगाल में 77% मतदान
तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में एक ही दिन के मतदान के साथ विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया। असम में तीसरे व अंतिम चरण का मतदान हुआ तो पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण का मतदान हुआ, बाकी के पाँच चरण बाकी हैं। हिंसा की छिटपुट वारदात, आरोप-प्रत्यारोप और गहमागहमी के बीच भारी मतदान हुआ।
- असम में कुल 82.33%, केरल में 70.29%, तमिलनाडु में 65.19%, पश्चिम बंगाल में 77.68% और पुडुचेरी में 78.90% फ़ीसदी मतदान हुआ है।
- शाम 5 बजे तक असम में 78.32%, केरल में 69.01%, तमिलनाडु में 60.88%, पश्चिम बंगाल में 76.84% और पुडुचेरी में 76.03% फ़ीसदी मतदान हुआ है।
- मक्कल नीधि मय्यम के प्रमुख कमल हासन ने कोयम्बटूर दक्षिण के पोलिंग अफ़सर को दी अर्जी में बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वह ऐसे टोकन बांट रही है जिसमें वादा किया गया है कि चुनाव जीतने पर वह उन्हें पैसे देगी।
- बीजेपी ने आरोप लगाया है कि उसके उम्मीदवार स्वप्न दासगुप्ता पर धर्मपुर बूथ पर हमला किया गया।
- असम में 3 बजे तक 67%, केरल में 56%, तमिलनाडु में 50%, पश्चिम बंगाल में 66% और पुडुचेरी में 63% मतदान हुआ है। इन राज्यों की 750 से ज़्यादा विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है।
- पश्चिम बंगाल में 1 बजे तक 53.89% और असम में 53.23% मतदान हुआ है। बंगाल में 31 और असम में 40 सीटों के लिए मतदान हो रहा है।
- टीएमसी उम्मीदवार सुजाता मंडल ने आरोप लगाया है कि उन पर ईंटों से हमला किया गया।
- पश्चिम बंगाल में 11 बजे तक 34.71% और असम में 33.18% मतदान हो चुका था।
- केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने चुनाव आयोग से माँग की है कि पश्चिम बंगाल में एक नेता के घर पाई गई ईवीएम और वीवीपैट के पूरे मामले की जाँच हो।
- चुनाव आयोग ने इस मामले में पहले ही कार्रवाई करते हुए अपने चुनाव अधिकारी को निलंबित कर दिया है और उन मशीनों का चुनाव में इस्तेमाल नहीं करने का ऐलान किया है।
- पर प्रकाश जावड़ेकर का कहना है कि सिर्फ़ उन मशीनों के इस्तेमाल न करने से काम नहीं चलेगा। इस मामले की जाँच की जानी चाहिए।
- तीसरे चरण के मतदान के दौरान शुरू में धीमी गति के बाद वोटिंग ने रफ़्तार पकड़ी है। पश्चिम बंगाल में सुबह नौ बजे तक लगभग 14.62 प्रतिशत वोट पड़े। केरल में सुबह 10 बजे तक 20.20 फ़ीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
- केरल में सुबह आठ बजे तक 7.06 फ़ीसदी वोट डाले गए थे। इनमें 8.16 फ़ीसदी पुरुष, 6.02 फीसदी महिला वोटर और 1.72 फीसदी ट्रांसजेंडर वोटर थे।
- पश्चिम बंगाल में हावड़ा ज़िले के उलुबेड़िया उत्तर से बीजेपी उम्मीदवार चिरन बेरा ने आरोप लगाया है कि मतदान के एक दिन पहले रात टीएमसी नेता गौतम घोष के घर से ईवीएम और वीवीपैट की मशीनें मिली हैं। चुनाव आयोग ने संबंधित अधिकारी को निलंबित कर दिया है।
- चुनाव आयोग ने यह भी कहा है कि उन मशीनों का इस्तेमाल मतदान में नहीं किया जाएगा।
- पश्चिम बंगाल के सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस ने एक बार फिर केंद्रीय सुरक्षा पुलिस बल पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है। उसने कहा है कि डायमंड हार्बर के बूथ संख्या 54 और 54 'ए' पर सीआरपीएफ़ के जवानों ने मतदाताओं को वोट डालने से रोका है।
- पार्टी ने यह भी आरोप लगाया है कि उलुबेड़िया उत्तर के बूथ संख्या 44 पर इंडियन सेक्युलर फ्रंट के लोगों ने बमबाजी की है। टीएमसी ने मागरहाट पश्चिम के बूथ संख्या 190 पर भी आईएसएफ़ के लोगों ने बमों से हमला किया है।
- टीएमसी ने कहा है कि आरामबाग के बूथ संख्या 32 और 174 पर बीजेपी के लोगों ने बिल्कुल बूथ पर आकर नारेबाजी की और मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की है।
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी लोगों से वोट डालने की अपील की है और कहा लोगों की निगाहें आप पर टिकी हैं।
Do cast your votes today- India is counting on you. #Elections2021
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 6, 2021
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से मतदान करने की अपील की है।
Elections are taking place in Assam, Kerala, Puducherry, Tamil Nadu and West Bengal. I request the people in these places to vote in record numbers, particularly the young voters.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2021
- तमिलनाडु में विपक्षी दल डीएमके के नेता एम. के. स्टालिन ने कहा है कि लोग बड़ी तादाद में बाहर निकल कर मतदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था विरोधी वोट है, लोग सत्तारू़ढ़ दल के ख़िलाफ वोट डाल रहे हैं।
- पश्चिम बंगाल में हावड़ा के एक विधानसभा सीट पर एक नेता के घर से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन मिलने की ख़बर है।
- केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने लोगों से बड़ी संख्या में शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि सभी लोग मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें।
Citizens exercising their right and duty to #GoVote is essential to strengthen our democratic process. Request all voters to peacefully participate in #AssemblyElections2021 by following #COVID19 protocols and instructions of officials. #വോട്ട്ചെയ്യൂ
— Pinarayi Vijayan (@vijayanpinarayi) April 5, 2021
- पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में इंडियन सेक्युलर फ्रंट ने आरोप लगाया है कि उसके उम्मीदवार को चुनाव बूथ पर जाने से रोका गया। राज्य से हिंसा की छिटपुट खबरें आने लगी हैं।
- पुडुचेरी विधानसभा की 30 सीटों के लिए हो रहे मतदान पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। पिछली बार कांग्रेस को 15 सीटें और उसके सहयोगियों को दो सीटें मिली थीं, यानी यूपीए के पास 17 सीटें थीं।
- पुडुचेरी में मुख्यमंत्री वी नारायणसामी और लेफ़्टनेंट गर्वनर किरण बेदी के बीच चले विवादों की वजह से इस बार चुनाव में केंद्र-राज्य रिश्ता एक बड़ा मुद्दा बन कर उभरा है।
- केरल विधानसभा की सभी 140 सीटों के लिए मतदान चल रहा है। पिछली बार के चुनाव में यहाँ सीपीआईएम की अगुआई वाले एलडीएफ यानी लेफ़्ट युनाइटेड फ्रंट को 91 और कांग्रेस की अगुआई वाले युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंड को 47 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।
- एलडीएफ़ को 43.48 प्रतिशत तो यूडीएफ़ को 39.85 प्रतिशत वोट मिले थे।
- इस बार क्या होगा, इंतजार इसका है। लेकिन पर्यवेक्षकों का मानना है कि एलडीएफ़ मजबूत स्थिति में है।
- तमिलनाडु के चुनावों में रोज़गार और विकास बड़े मुद्दे बन कर उभरे हैं।
- पिछले चुनाव में तमिलनाडु में एआईएडीएमके को 136 और डीएमके को 98 सीटें मिली थीं। एआईएडीएमके को 40.88 प्रतिशत और डीएमके को 39.85 प्रतिशत वोट मिले थे।
- मौजूदा चुनाव में एआईएडीएमके के साथ बीजेपी और डीएमके के साथ कांग्रेस है। इस बार क्या नतीजा होगा, लोगों की निगाहें इस पर टिकी हैं। तमिलनाडु में 234 विधानसभा सीटें हैं और मतदान एक ही दिन संपन्न हुआ है।
- बीजेपी की टिकट पर पश्चिम बंगाल से विधानसभा चुनाव लड़ रहे पत्रकार स्वपन दासगुप्त ने कहा है कि वे अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। वे राज्यसभा सदस्य थे, बीजेपी की ओर से पर्चा भरने के बाद विवाद हुआ और उन्हें राज्यसभा से इस्तीफ़ा देना पड़ा। पर्यवेक्षकों का कहना है कि वे कठिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।
- तमिलनाडु में अभिनेता कमल हासन और रजनीकांत ने मतदान किया।
- पश्चिम बंगाल में हुगली ज़िले के गोघाट से हिंसा की ख़बर आ रही है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि उसके एक कार्यकर्ता को सोमवार की रात तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने पीटा, उसे छुड़ाने गई उसकी माँ को भी चोटें आईं। अस्पताल में उनकी मौत हो गई। तृणमूल कांग्रेस ने इससे इनकार किया है। पुलिस ने मामले की तहकीक़ात शुरू कर दी है।
तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी, पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान मंगलवार को हुए।
तमिलनाडु की सभी 234, केरल की सभी 140, पुडुचेरी की सभी 30 सीटों पर एक ही दिन यानी मंगलवार को मतदान संपन्न हो गा।
असम में तीसरे और अंतिम चरण के लिए 40 सीटों पर मतदान हुआ।
पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के लिए 31 सीटों पर वोट पड़े। यहाँ इसके अलावा और पाँच चरणों का मतदान होना है।